बीएड फीस वृद्धि को बजट तैयार कर रही कमेटी
जमशेदपुर: बीएड की फीस वृद्धि के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय में रिव्यू कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी 29 मई को फाइनांस कमेटी की बैठक में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. फीस वृद्धि को लेकर कमेटी बीएड पाठय़क्रम संचालन में आय-व्यय आदि से संबंधित बजट तैयार कर रही है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि बजट […]
जमशेदपुर: बीएड की फीस वृद्धि के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय में रिव्यू कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी 29 मई को फाइनांस कमेटी की बैठक में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. फीस वृद्धि को लेकर कमेटी बीएड पाठय़क्रम संचालन में आय-व्यय आदि से संबंधित बजट तैयार कर रही है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि बजट के आधार पर ही फाइनांस कमेटी फीस वृद्धि पर निर्णय लेगी.
सिंडिकेट मीटिंग जल्द. उन्होंने बताया कि चूंकि नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है, इसलिए महीने के अंत या जून प्रथम सप्ताह में सिंडिकेट की मीटिंग भी बुलायी जायेगी. ताकि बीएड की फीस वृद्धि पर फाइनांस कमेटी के बाद सिंडिकेट की भी स्वीकृति ली जा सके. स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक 29 को. विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने 29 मई को स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक बुलायी है.
बैठक में सभी विभागाध्यक्ष अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, ताकि कॉलेजों में नियमित कक्षाएं संचालित की जा सके. किसी भी परिस्थिति में कक्षाएं प्रभावित न हों. इसके लिए क्या किया जा सकता है. इन सब पर राय-विचार होगा.