नागरिक सुविधाओं से हुई 1839 करोड़ की कमाई

जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जारी प्रथम तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक शहर में नागरिक सुविधाओं से भी टाटा स्टील ने इस बार ज्यादा आमदनी की है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल, टाउनशिप से 136 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसी मद में 148 करोड़ रुपये आय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 4:59 AM

जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जारी प्रथम तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक शहर में नागरिक सुविधाओं से भी टाटा स्टील ने इस बार ज्यादा आमदनी की है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल, टाउनशिप से 136 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसी मद में 148 करोड़ रुपये आय हुए. पानी और बिजली की बिक्री से वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1418 करोड़ रुपये की आमदनी की थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1691 करोड़ रुपये की आमदनी कंपनी ने की है.

आदित्यपुर टोल ब्रिज से हुई छह करोड़ रुपये की कमाई
टाटा स्टील और आयडा का संयुक्त उपक्रम कदमा से आदित्यपुर को जोड़ने वाला आदित्यपुर टोल ब्रिज काॅरपोरेशन लिमिटेड (एटीबीसीएल) है. एटीबीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 4 करोड़ 30 लाख 60 हजार 475 रुपये तक टोल का कलेक्शन किया. वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5 करोड़ 79 लाख 55 हजार 585 रुपये तक की आमदनी टोल से हुई.
हालांकि, एटीबीसीएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार के पास 6 करोड़ 51 लाख 14 हजार 420 रुपये का बकाया है, जिसका मुआवजा के तौर पर सरकार को एटीबीसीएल को देना है. वित्तीय वर्ष 2012-13 से लेकर वित्तीय वर्ष 2017-18 तक में 9 करोड़ 53 लाख 78 हजार 40 रुपये बकाया रहा है. इसके तहत सरकार ने एटीबीसीएल को 3 करोड़ 2 लाख 63 हजार 620 रुपये का मुआवजा के तौर पर भुगतान किया है. दरअसल, सरकार ने दोपहिया वाहनों को वर्ष 2012-13 में फ्री किया था, जिसके बदले सरकार एटीबीसीएल को मुआवजा देती है.

Next Article

Exit mobile version