वादे पर शादी का जोड़ा पहन पहुंची मंदिर, नहीं आया दूल्हा

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर तीन निवासी एक महिला दुल्हन का जोड़ा पहन कर शनिवार को मंदिर में इंतजार करती रही, लेकिन प्रेमी पवन रविदास नहीं आया. उसने महिला का फोन भी रिसीव नहीं किया. घंटों इंतजार के बाद महिला मंदिर से सीधे प्रेमी के घर पहुंच गयी. घर पहुंचने पर पवन और उसके भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 2:25 AM
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर तीन निवासी एक महिला दुल्हन का जोड़ा पहन कर शनिवार को मंदिर में इंतजार करती रही, लेकिन प्रेमी पवन रविदास नहीं आया. उसने महिला का फोन भी रिसीव नहीं किया. घंटों इंतजार के बाद महिला मंदिर से सीधे प्रेमी के घर पहुंच गयी.
घर पहुंचने पर पवन और उसके भाई राजेश ने महिला की पिटाई करके भगा दिया. इसके बाद महिला सिदगोड़ा थाना पहुंची और पवन और उसके भाई राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
महिला ने पवन रविदास पर शादी का झांसा देकर कई साल से यौन शोषण करने, शादी का वादा कर मंडप में नहीं आने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में महिला ने बताया है कि वर्ष 2007 में उसकी दोस्ती पवन से हुई थी. 2008 में उसकी शादी किसी अन्य के साथ हो गयी. इससे नाराज पवन उसके ससुराल पहुंच गया और पति के साथ मारपीट की.
इसके बाद पति ने उसे छोड़ दिया. वर्ष 2011 से वह पवन के साथ रहने लगी. कई बार कहने के बाद भी पवन ने उससे शादी नहीं की. इस दौरान वह आश्वासन देकर लगातार संबंध बनाता रहा. बहुत दबाव बनाने पर बुधवार को पवन ने शनिवार को शादी करने की बात कही. शनिवार को वह दुल्हन का लिबास पहनकर मंदिर में उसका इंतजार करती रही, लेकिन पवन नहीं आया. उसने उसका फोन भी नहीं रिसीव किया.
लंबे इंतजार के बाद महिला मंदिर से सीधे पवन के घर पहुंची. घर में पवन से उसने कहा कि शादी के लिए वह क्यों नहीं आया. वहां पवन और उसके भाई राजेश ने उसकी पिटाई की और उसे घर से भगा दिया. इसके बाद महिला ने सिदगोड़ा थाना पहुंच कर पवन और उसके भाई राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
12 फरवरी को भी पवन कर रहा था दूसरी शादी
महिला ने बताया कि पवन गोलमुरी में 12 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. उस दौरान भी उसने मंडप में जाकर शादी रुकवायी थी. गोलमुरी थाना में मामला दर्ज किया गया था. फिर इस समझौते पर उसकी जमानत हुई कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन वह फिर मुकर गया.

Next Article

Exit mobile version