पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत, तो सीएम आवास के सामने पी फिनायल
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाने में दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची महिला को पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद महिला ने मुख्यमंत्री के एग्रिको स्थित आवास के पास फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को रोका और पीसीआर वैन से एमजीएम अस्पताल भेजा. महिला की […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाने में दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची महिला को पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद महिला ने मुख्यमंत्री के एग्रिको स्थित आवास के पास फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को रोका और पीसीआर वैन से एमजीएम अस्पताल भेजा. महिला की स्थिति में सुधार है. घटना रविवार शाम पांच बजे की है.
महिला ने बताया कि शादी का झांसा देकर उसका प्रेमी पवन कई साल से यौन शोषण करता रहा. पवन के चक्कर में पति ने भी छोड़ दिया. शादी करने की बात कहने पर पवन ने उसे धोखा दे दिया. पवन के घर गयी, तो पवन के साथ उसके भाई राजेश और परिवार लोगों ने पिटाई की. शनिवार से वह सिदगोड़ा थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस आवेदन नहीं ले रही. पुलिस उसे ही जेल भेजने की धमकी दे रही है. इससे परेशान होकर उसने फिनाइल पी कर जीवन खत्म करने की कोशिश की.