जमशेदपुर : एक अगस्त से जुस्को के एमडी होंगे तरुण डागा
जमशेदपुर : टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के निवर्तमान एमडी तरुण डागा जुस्को (जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी) के नये एमडी होंगे. उनका पदस्थापन जुस्को के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर कर दिया गया है. वे एक अगस्त से अपना कार्यभार बतौर एमडी संभालेंगे. मैनेजमेंट ने उनके इडी बनाये जाने की पुष्टि की है, लेकिन […]
जमशेदपुर : टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के निवर्तमान एमडी तरुण डागा जुस्को (जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी) के नये एमडी होंगे. उनका पदस्थापन जुस्को के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर कर दिया गया है. वे एक अगस्त से अपना कार्यभार बतौर एमडी संभालेंगे. मैनेजमेंट ने उनके इडी बनाये जाने की पुष्टि की है, लेकिन एमडी को लेकर कोई जानकारी देने से इनकार किया है. जुस्को के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग सोमवार को यूनियन दफ्तर में हुई.
मीटिंग में बोर्ड ने तरुण डागा को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त कर दिया. इसके अलावा टाटा संस के हेड इंफ्रास्ट्रक्चर व अरबन सॉल्यूशन संजय उबाले को बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक (नन एक्जीक्यूटिव) के तौर पर नियुक्त किया गया. इन फैसलों के साथ ही यह तय हो गया कि जुस्को के नये एमडी तरुण डागा ही होंगे. श्री डागा ने सोमवार को टिनप्लेट में बतौर एमडी अंतिम दिन कामकाज किया.