एलएमवी लाइसेंस पर ही मिलेगा ई-रिक्शा

आदित्यपुर : शहर के वैसे बेरोजगार, जिनके पास लाइट मोटर वैह्किल (एलएमवी) ड्राइविंग का लाइसेंस होगा, उन्हें सरकार द्वारा अनुदान पर ई-रिक्शा मिलेगा. आदित्यपुर नगर निगम को ऐसे 25 ई-रिक्शा सरकार की ओर से प्राप्त हुए हैं. नगर निगम के इओ दीपक सहाय ने बताया कि ई-रिक्शा के वितरण के संबंध में नगम बोर्ड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 6:36 AM
आदित्यपुर : शहर के वैसे बेरोजगार, जिनके पास लाइट मोटर वैह्किल (एलएमवी) ड्राइविंग का लाइसेंस होगा, उन्हें सरकार द्वारा अनुदान पर ई-रिक्शा मिलेगा. आदित्यपुर नगर निगम को ऐसे 25 ई-रिक्शा सरकार की ओर से प्राप्त हुए हैं. नगर निगम के इओ दीपक सहाय ने बताया कि ई-रिक्शा के वितरण के संबंध में नगम बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है. पहले ई-रिक्शा चलाने के लिए विशेष ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती थी, लेकिन अब एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस की ही आवश्यकता है. इसकी जानकारी डीटीओ से प्राप्त कर रिक्शा का वितरण किया जायेगा.
लाभुक को देने होंगे 32,832 रुपये : सरकार की ओर से अनुदान पर ई-रिक्शा प्राप्त करने के लिए चयनित लाभुक को इसकी कीमत का 25 प्रतिशत यानि 32,832 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि रिक्शे की कीमत करीब 1.31 लाख रुपये है. नगर निगम द्वारा लाभुकों का चयन कर लिया गया है. 24 घंटे के अंदर ठीक होंगे चापाकल : शहर के किसी भी वार्ड में खराब चापाकल को 24 घंटे के अंदर ठीक किया जायेगा. निगम के इओ श्री सहाय ने बताया कि चापाकल की मरम्मत के कार्य की निगरानी की जिम्मेवारी नये सिटी मैनेजर संतोष बेदिया को सौंपी गयी है. जो शिकायत प्राप्त होते हुए चापाकल ठीक करवाने का प्रयास करेंगे. नगर निगम में अब सिटी मैनेजर की संख्या पांच हो गयी है. सभी अलग-अलग काम देख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version