जांच को रिलायंस फ्रेश पहुंची टीम, अंडा आउट ऑफ स्टॉक

जमशेदपुर : साकची स्थित रिलायंस स्मार्ट में सोमवार की रात प्लास्टिक का अंडा मिलने की सूचना पर मंत्री सरयू राय पहुंचे थे. उन्होंने अंडों की जानकारी ली और छह अंडे जांच के लिए लिए थे. इसी क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रिलायंस फ्रेश के चार स्टोर पर जांच करने पहुंची, लेकिन कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 6:37 AM
जमशेदपुर : साकची स्थित रिलायंस स्मार्ट में सोमवार की रात प्लास्टिक का अंडा मिलने की सूचना पर मंत्री सरयू राय पहुंचे थे. उन्होंने अंडों की जानकारी ली और छह अंडे जांच के लिए लिए थे. इसी क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रिलायंस फ्रेश के चार स्टोर पर जांच करने पहुंची, लेकिन कहीं भी अंडा नहीं मिला.
टीम के सदस्यों ने स्टोर के लाइसेंस की भी जांच की. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि मंत्री सरयू राय की शिकायत पर शहर के सभी रिलायंस फ्रेश के स्टोर पर छापेमारी की गयी. इसमें बिष्टुपुर में एक, मानगो में दो व टिनप्लेट का एक स्टोर शामिल है, लेकिन कहीं भी अंडा नहीं मिला. वहीं, सोमवार की रात साकची स्थित रिलायंस स्मार्ट व मंगलवार को बिष्टुपुर बाजार स्थित एक दुकान से एक-एक अंडे का सैंपल लिया गया था.
सैंपल को राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी.
अंडे को लेकर फैलायी जा रही अफवाह. बिष्टुपुर के थोक विक्रेता राजेश ने बताया कि अंडे को लेकर अफवाह फैलायी जा रही है. शहर में प्रतिदिन दो से तीन ट्रक अंडा आता है और सभी की बिक्री होती है. अंडा को गर्म पानी में उबाला जाता है, यदि वह प्लास्टिक का होगा, तो गल जायेगा.
छापेमारी टीम में शामिल सदस्य. डॉ लक्ष्मी कुमारी खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, गुलाब लकड़ा फूड इंस्पेक्टर पूर्वी सिंहभूम प्रद्युम्न कुमार व नरेश कुमार प्रसाद.
अंडों की जांच के लिए प्रधान सचिव को लिखा पत्र
जमशेदपुर. साकची स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर से जब्त अंडों की जांच करने और अगर गड़बड़ी पायी जाती है, तो कार्रवाई करने की बात कहते हुए मंत्री सरयू राय के आप्त सचिव कुमार मनीष ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि सोमवार को शिकायत के आधार पर साकची स्थित रिलायंस फ्रेश से अंडा का नमूना लिया गया.
रिलायंस फ्रेश में अंडों के बास्केट उतारने के समय मंत्री के सामने ही एक अंडा फूट गया, जिससे तेज बदबू आने लगी. यह देखने में सामान्य अंडों की तरह प्रतीत होता है, लेकिन इसके अंदर ऐसे पदार्थ मिलते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए राज्य के विभिन्न ब्रांडेड बिक्री केंद्रों में बेचे जा रहे अंडों की जांच करा लेना उचित होगा.

Next Article

Exit mobile version