जसमीत सिटी टॉपर
जमशेदपुर: सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया. शहर के 15 स्कूलों के करीब 3000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा. बायो साइंस में डीएवी बिष्टुपुर की जसमीत कौर शेरगिल को 95.8 फीसदी अंक के साथ कोल्हान टॉपर बनने […]
जमशेदपुर: सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया. शहर के 15 स्कूलों के करीब 3000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा.
बायो साइंस में डीएवी बिष्टुपुर की जसमीत कौर शेरगिल को 95.8 फीसदी अंक के साथ कोल्हान टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. वहीं प्योर साइंस में चिन्मया विद्यालय के शुभम कुमार सिंह और डीएवी बिष्टुपुर के एस आकाश को संयुक्त रूप से कोल्हान टॉपर बने हैं. दोनों को 95.4 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. चिन्मया स्कूल का प्रदर्शन इस बार बेहतर रहा है. इस बार कॉमर्स में कोल्हान में टॉपर होने का गौरव विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र आयुष कुमार को हासिल हुआ है.
आयुष ने 95.6 फीसदी अंक हासिल किया. वहीं सीबीएसइ साइंस में झारखंड के टॉप टेन की सूची में इस बार 39 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. पहले और दूसरे स्थान पर धनबाद के विद्यार्थियों को कब्जा रहा. राजकमल धनबाद की शशि प्रिया को 97.8 फीसदी अंक मिले. शशि ने पूरे राज्य में पहला स्थान लाया है. दूसरे स्थान पर डीपीएस धनबाद के आयुष मुखर्जी रहे. आयुष को 97.6 फीसदी अंक मिला है.