दूसरे दिन भी चार बेहोश

जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित जैप-6 ग्राउंड में चल रही इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 10 किलोमीटर की दौड़ में शामिल चार अभ्यर्थी गुरुवार को भी बेहोश हो गये. चारों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को बेहोश होने वालों में लोहरदगा के वतन कुजूर, गिरीडीह के पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 5:54 AM
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित जैप-6 ग्राउंड में चल रही इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 10 किलोमीटर की दौड़ में शामिल चार अभ्यर्थी गुरुवार को भी बेहोश हो गये. चारों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार को बेहोश होने वालों में लोहरदगा के वतन कुजूर, गिरीडीह के पप्पू कुमार, पलामू के कंचन कुमार और बोकारो के शत्रुघ्न कुमार शामिल हैं.
इससे पहले बुधवार को दौड़ में शामिल पांच अभ्यर्थी बेहोश हो गये थे, जिसमें बोकारो निवासी राजकुमार साव की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. गुरुवार की दक्षता परीक्षा में 200 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए थे. दौड़ शुरू होने के कुछ देर के बाद ही चार परीक्षार्थी बेहोश होकर गिर पड़े.
आइआरबी के जवानों ने उन्हें उठाकर तुरंत एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सभी के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गयी है. अभ्यर्थियों के परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंच गये थे. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में पानी की कमी और गर्मी के कारण अभ्यर्थी बेहोश हो रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण गर्मी के साथ-साथ उमस भी है. इससे शरीर से काफी मात्रा में पानी निकल रहा है. अचानक अधिक दौड़ने से दम फूलने लगता है. इस कारण अभ्यर्थी गर्मी नहीं बर्दाश्त कर पाये और बेहोश हो गये.

Next Article

Exit mobile version