14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की सीबीआई जांच हो, नहीं तो आंदोलन करेगा मारवाड़ी समाज

जमशेदपुर : हजारीबाग में मारवाड़ी समाज के एक ही परिवार के दो बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गयी है. हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. प्रदेश मारवाड़ी महा सम्मेलन पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है. मारवाड़ी महासम्मेलन झारखंड […]

जमशेदपुर : हजारीबाग में मारवाड़ी समाज के एक ही परिवार के दो बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गयी है. हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. प्रदेश मारवाड़ी महा सम्मेलन पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है. मारवाड़ी महासम्मेलन झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष नर्मिल काबरा (जमशेदपुर) के निर्देश पर मारवाड़ी महासम्मेलन हजारीबाग प्रमंडल के सचिव विमल बुधिया घटना स्थल पर पहुंचने के बाद और घटना की बारीकी से जांच करने के बाद पूरे मामले की सीबीआई की जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की है .
जांच टीम में मारवाड़ी महासम्मेलन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष नानूराम गोयल प्रवक्ता महावीर अग्रवाल, संजीव बरेलिया, श्याम शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तलल ओर आनंद अग्रवाल शामिल थे. मारवाड़ी समाज के मैत्री परिवार के जिन छह लोगों की हत्या की गयी है, उसमें दो छोटे छोटे बच्चे अमन महेश्वरी और परी महेश्वरी, महावीर महेश्वरी, किरण माहेश्वरी, नरेश महेश्वरी, प्रीति महेश्वरी शामिल है. जांच टीम ने पाया कि यह पूरा मामला हत्या का है हत्या करने के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. दोनों छोटे-छोटे बच्चों की हत्या गला रेत कर की गई. और जिन लोगों को फांसी पर लटकाया गया उनका पैर नीचे सटा हुआ है.
महावीर महेश्वरी जिसके लिए कहा जा रहा है कि छत से कूद कर जान दी है जहां उसकी लाश मिली है, वहां खून के छींटे तक नहीं है. यह पूरा मामला हत्या का है पुलिस जबरन हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रही है झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन प्रान्त के महासचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. अगर जांच नहीं करायी गयी, तो मजबूर होकर मारवाड़ी महासम्मेलन के द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा जो पूरे झारखंड प्रदेश सहित पूरे देश में चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें