सुंदरनगर भूरीडीह में पावर ग्रिड का कार्य रुका
जमशेदपुर : ग्रामीणों के विरोध के कारण सुंदरनगर भूरीडीह में पावर ग्रिड (132/33केवी) बनाने का काम रोक दिया गया है. ग्रिड के लिए बाउंड्री बनाने का काम किया जा रहा था. इसकी रिपोर्ट गोलमुरी पावर ग्रिड के कार्यपालक अभियंता अश्विनी कच्छप ने जमशेदपुर सीओ, धालभूम एसडीओ व डीसी को देते हुए सुरक्षा अौर विधि व्यवस्था […]
जमशेदपुर : ग्रामीणों के विरोध के कारण सुंदरनगर भूरीडीह में पावर ग्रिड (132/33केवी) बनाने का काम रोक दिया गया है. ग्रिड के लिए बाउंड्री बनाने का काम किया जा रहा था. इसकी रिपोर्ट गोलमुरी पावर ग्रिड के कार्यपालक अभियंता अश्विनी कच्छप ने जमशेदपुर सीओ, धालभूम एसडीओ व डीसी को देते हुए सुरक्षा अौर विधि व्यवस्था कायम करने की मांग की है.
इधर, एसडीओ ने पूरे मामले में सीओ से रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. स्थानीय स्तर पर ट्रांसमिशन(संरचण) के वरीय पदाधिकारी समन्वयन कर काम का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन को लेकर पिछले माह 26 जून को प्रदेश बीस सूत्री की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश भी दिये था.
यह है प्रोजेक्ट : सुंदरनगर भूरीडीह, सुरदा अौर चाकुलिया वीरदा में पावर ग्रिड के निर्माण के लिए विश्वबैंक के एक सौ करोड़ रुपये का फंड खर्च किया जाना है. वहीं जीएम, ट्रांसमिशन अरुण कुमार प्रसाद ने कहा िक सुंदरनगर समेत जिले में तीन पावर ग्रिड के निर्माण किया जाना है. इसमें भूरीडीह सुंदरनगर में जमीन में बाउड्रीवाल बनाने का स्थानीय ग्रामीणों का विरोध किया, पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में दिया गया है.