बिरसानगर व खड़ंगाझाड़ में आज बंद रहेगी बिजली
जमशेदपुर : बिरसानगर के पीएचइडी फीडर में काम होने के कारण बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे बिरसानगर, आस्था ट्विन सिटी, इडेन स्कूल, बिरसानगर जोन नंबर-1 बी का इलाका प्रभावित होगा. इसी तरह बिरसानगर जोन नंबर 6 में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे […]
जमशेदपुर : बिरसानगर के पीएचइडी फीडर में काम होने के कारण बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे बिरसानगर, आस्था ट्विन सिटी, इडेन स्कूल, बिरसानगर जोन नंबर-1 बी का इलाका प्रभावित होगा. इसी तरह बिरसानगर जोन नंबर 6 में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सात घंटे तार बदलने का काम किया जायेगा, जबकि खडंगाझाड़ फीडर में सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक कुल तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
यह जानकारी छोटागोविंदपुर सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ आरबी महतो ने दी. 23 बकायेदारों के कनेक्शन काटे. मंगलवार को बिजली विभाग ने 23 बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की. इसमें जुगसलाई में 20 हजार के 10 बकायेदार, छोटागोविंदपुर में 10 हजार के 10 बकायेदार अौर मानगो शंकोसाई में 40 हजार से ज्यादा के एक बकायेदार शामिल हैं.