नाराज जिप सदस्यों ने सिस्टम को कहा दिव्यांग
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को औपचारिक बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी वी महेश्वरी के साथ जिप चेयरमैन बुलुरानी सिंह, वाइस चेयरमैन राजकुमार सिंह समेत कई जिप सदस्यों की विकास कार्य के एक भी काम नहीं होने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. नाराज जिप सदस्यों ने सरकारी सिस्टम को […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को औपचारिक बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी वी महेश्वरी के साथ जिप चेयरमैन बुलुरानी सिंह, वाइस चेयरमैन राजकुमार सिंह समेत कई जिप सदस्यों की विकास कार्य के एक भी काम नहीं होने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. नाराज जिप सदस्यों ने सरकारी सिस्टम को दिव्यांग तक कह दिया, डीडीसी ने सिस्टम को दिव्यांग कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आपलोग चुने हुए प्रतिनिधि हैं, सरकार के अंग हैं, आपलोग ऐसा कहेंगे, तो काम कैसे होगा.
इसके बाद जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए सभी जिप सदस्यों को चुप करवाया अौर कहा कि जिप सदस्यों को पांच करोड़ का फंड मिला है, लेकिन जमीनी स्तर पर लाइट, शौचालय, डीप बोरिंग का काम नहीं हो रहा है, आखिर जिप सदस्य अपने क्षेत्र में क्या मुंह से जायेंगे. जिप सदस्यों की जायज मांगों को टालने की प्रविृति अनुचित है. प्रशासन परिषदों की अनुशंसित योजनाओं को अविलंब जमीन पर उतारे. लाइट खरीद में दिक्कत है, तो सरकार से गाइड लाइन लें.
यदि काम नहीं होगा तो विरोध स्वाभाविक है. गौरतलब है कि तीन महीने पूर्व मार्च 2018 में जिप सदस्यों की हुई बैठक में उठाये गये मुद्दों को लेकर अबतक स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, पेयजल एवं स्वच्छता आदि विभागों ने अनुपालन का जवाब नहीं दिया है, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने तीन बार विभागों को स्मार पत्र भी दिया है.
जिप सदस्य सुभाष सरदार को दी गयी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर. मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में मुसाबनी के जिप सदस्य सुभाष सरदार के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. गौरतलब है कि पांच जुलाई को असाध्य रोग से ग्रसित सुभाष सरदार का निधन हो गया था. जिस पर सभी ने शोक व्यक्त किया.
