रात 12 बजे से थम जायेंगे ट्रक और ट्रेलर के चक्के

जमशेदपुर : अॉल इंडिया माेटर्स ट्रांसपाेर्ट कांग्रेस के बैनर तले 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. इसके मद्देनजर जमशेदपुर ट्रांसपाेर्ट वेलफेयर एसाेसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है. 19 जुलाई की रात 12 बजे से ट्रक-ट्रेलर के चक्के थम जायेंगे. एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार सड़क-परिवहन से जुड़े महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:15 AM
जमशेदपुर : अॉल इंडिया माेटर्स ट्रांसपाेर्ट कांग्रेस के बैनर तले 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. इसके मद्देनजर जमशेदपुर ट्रांसपाेर्ट वेलफेयर एसाेसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है. 19 जुलाई की रात 12 बजे से ट्रक-ट्रेलर के चक्के थम जायेंगे. एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार सड़क-परिवहन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में विफल रही है, इसका परिणाम चक्का जाम है.
चक्का जाम में वैसे वाहनाें आैर व्यवसायियाें काे पेनाल्टी का डर हाेगा, जिनका माल ट्रक पर लाेड हाेगा आैर उनके इ वे बिल की सीमा फेल हाे जायेगी. जमशेदपुर एसाेसिएशन के अध्यक्ष एसके सिंह अाैर महासचिव अखिलेश सिंह यादव ने उपायुक्त काे हड़ताल की जानकारी देते हुए सहयाेग व सुरक्षा की मांग की है. एसाेसिएशन के पदाधिकारियाें ने बताया कि ट्रांसपाेर्ट व्यवसाय से देश को सबसे अधिक राजस्व मिलता है जबकि रोजगार देने में यह दूसरे नंबर पर है.
20 करोड़ लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सड़क परिवहन से जुड़े हैं. ट्रांसपोर्टराें ने सरकार के विमुद्रीकरण, जीएसटी और इ-वे बिल का समर्थन किया, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक हल करने में विफल रही. 17 काे दिल्ली में आयाेजित बैठक में सरकार ने एसाेसिएशन की बात नहीं सुनी.

Next Article

Exit mobile version