आज 8 घंटे ठप रहेगी बिजली
जमशेदपुर : बिरसानगर-छोटा गोविंदपुर, सरजामदा, टेल्को व आसपास के इलाके में गुरुवार को 6 से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान 33 लाइन का पोल-तार लगाया जायेगा. सुबह नौ बजे से लेकर बिरसानगर फीडर से जुड़े प्रकाशनगर, लोयला बीएड कॉलेज रोड, बिरसानगर जोन 1 बी, दीप कॉलोनी, गणेश मंदिर मुहल्ला, मोहरदा, संथाल […]
जमशेदपुर : बिरसानगर-छोटा गोविंदपुर, सरजामदा, टेल्को व आसपास के इलाके में गुरुवार को 6 से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान 33 लाइन का पोल-तार लगाया जायेगा. सुबह नौ बजे से लेकर बिरसानगर फीडर से जुड़े प्रकाशनगर, लोयला बीएड कॉलेज रोड, बिरसानगर जोन 1 बी, दीप कॉलोनी, गणेश मंदिर मुहल्ला, मोहरदा, संथाल बस्ती, विजया गार्डेन व आस-पास के इलाकों में एलटी केबुल का काम भी किया जायेगा. इसके लिए बुधवार की सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे कुल आठ घंटे बिजली बंद रहेगी. यह जानकारी छोटागोविंदपुर विद्युत एसडीओ आरबी महतो ने दी.
सोनारी : ग्वालापट्टी बस्ती का ट्रांसफॉर्मर खराब, 24 घंटे से बिजली गुल. सोनारी ग्वालापट्टी बस्ती में वज्रपात से 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार की शाम खराब हो गया. इससे 113 घरों में 24 घंटे से बिजली सप्लाई बंद है. विद्युत एसडीओ बी प्रसाद ने ट्रांसफॉर्मर भेजा है जिसे लगाकर बुधवार रात तक बिजली आपूर्ति बहाल कर लिये जाने की संभावना है.
सभी गांवों में विद्युतीकरण की जांच शुरू
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान में हुए ग्रामीण विद्युतीकरण की अब घर-घर जांच शुरू की गयी है. जांच के क्रम में बिजली विभाग के पदाधिकारी व ग्रामीण विद्युतीकरण कर रही एजेंसी संयुक्त सर्वे कर रही है. इसमें हर एक गांव की सही स्थिति का पता लगाया जायेगा. वास्तविक रूप से छूटे लोगों को विद्युतीकरण से जोड़ा जायेगा.
मानगो के तीन इलाकों में आज तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
जमशेदपुर. मानगो कुंवरबस्ती पावर सब स्टेशन में एबी स्विच बदलने का काम गुरुवार को किया जायेगा. इसके कारण मानगो कुंवर बस्ती, दाईगुट्टू अौर जाकीरनगर में सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी मानगो-1के जेइ चंद्रशेखर ने दी.