माॅनसून सक्रिय : शहर में 22 मिमी बारिश
जमशेदपुर : पूरे झारखंड में माॅनसून सक्रिय हो गया है. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. बारिश की रफ्तार तेज रही. कुल 22 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी. इस कारण अधिकांश सड़कों पर जलजमाव […]
जमशेदपुर : पूरे झारखंड में माॅनसून सक्रिय हो गया है. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. बारिश की रफ्तार तेज रही. कुल 22 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी. इस कारण अधिकांश सड़कों पर जलजमाव का नजारा दिखा.
आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे. शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थित देखने को मिली. मौसम विभाग के रांची केंद्र की मानें तो अगले दो दिनों तक घने बादल छाये रहेंगे. इस दौरान तेज बारिश हो सकती है. अगले सात दिनों तक आसमान में बादल रहेंगे. बारिश की संभावना बनी रहेगी. बुधवार को बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिली.