35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शर्त लगाने में चल गयी गोली, एएसआई जख्मी

जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब में एएसआई उदित नारायण सिंह की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से एएसआई निर्मल सिंह घायल हो गये. एएसआई मुकेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लॉक रिवाल्वर में गोली नहीं चलने की लगी शर्त को सही साबित करने के लिए ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली चल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब में एएसआई उदित नारायण सिंह की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से एएसआई निर्मल सिंह घायल हो गये. एएसआई मुकेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लॉक रिवाल्वर में गोली नहीं चलने की लगी शर्त को सही साबित करने के लिए ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली चल गयी. यह घटना बुधवार की सुबह करीब सवा आठ बजे घटी.
गोली चलने की सूचने मिलने पर पुलिस लाइन पहुंचे सिटी एसपी प्रभात कुमार ने एएसआई मुकेश कुमार सिंह के सर्विस रिवाल्वर को सार्जेंट मेजर के यहां सरेंडर करा दिया. साथ ही, एएसआई उदित नारायण सिंह की रिवाल्वर (जिससे गोली चली) को जब्त कर लिया. गोलमुरी पुलिस को घायल एएसआई के बयान पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. एएसआई मुकेश कुमार सिंह और उदित नारायण सिंह सीसीआर वैन में पदस्थापित हैं, जबकि घायल निर्मल सिंह सदर कोर्ट के स्पीडी ट्रायल में पदस्थापित हैं.
सार्जेंट मेजर राजीव कुमार ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई उदित नारायण सिंह सीसीआर वैन 16 (आरडीटाटा गोलचक्कर) में पदस्थापित हैं. सुबह आठ बजे ड्यूटी समाप्त कर पुलिस क्लब के बैरक में लौटे थे. सर्विस रिवाल्वर को उन्होंने बेड पर रख दिया और टहलने लगे. इस बीच सीसीआर वैन 14 में पदस्थापित मुकेश कुमार सिंह उनका रिवाल्वर उ‌ठा कर चेक करने लगे. उदित ने मुकेश को ऐसा करने से मना किया. इस पर मुकेश दावा करने लगे कि रिवाल्वर (.38 बोर) लॉक होने पर गोली नहीं चलती है.
उदित ने दोबारा मना किया तो अपनी बात को सही साबित करने के लिए मुकेश ने ट्रिगर दबा दी. पहली बार जब मिस फायर हुआ तो मुकेश ने उदित को आश्वस्त किया कि लॉक होने की वजह से ही गोली नहीं चली. इसके बाद फिर मुकेश ने ट्रिगर दबा दी. इस बार गोली चल गयी और बगल बेड पर बैठे निर्मल सिंह के पैर में जा लगी. गोली उसके घुटने के निचले हिस्से की हड्डी को भेदते हुए पार हो गयी. घटना के बाद बैरेक में भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में निर्मल को टीएमएच ले जाया गया, जहां उसका ईलाज जारी है.
यह एक दुर्घटना है. मुझ पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वह गलत है. मैंने उदित का रिवाल्वर लेकर गोली नहीं चलायी है.
-मुकेश सिंह, एएसआई
मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है. पूरा मामला लापरवाही का है. एएसआई उदित ने सर्विस रिवाल्वर को खुले स्थान पर क्यों रखा और फिर लॉक रहने के बाद दूसरे एएसआई मुकेश सिंह ने क्यों चेक किया. तीन दिनों के अंदर मुझे रिपोर्ट मिल जायेगी. जिसके बाद दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
अनूप बिरथरे, एसएसपी, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels