जमशेदपुर : दंडाधिकारी के घर से नकदी और जेवर की दिनदहाड़े चोरी
चोर घर से पहन गया दूसरा चप्पल, खोजी कुत्ते को लेकर पुलिस ने की छानबीन जमशेदपुर : साकची चेनाब रोड र्क्वाटर नंबर 31 में रहने वाली कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा के घर में चोरों ने ढाई हजार नकद समेत सिटी गोल्ड के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने घर की अलमीरा को खंगाला. भागने […]
चोर घर से पहन गया दूसरा चप्पल, खोजी कुत्ते को लेकर पुलिस ने की छानबीन
जमशेदपुर : साकची चेनाब रोड र्क्वाटर नंबर 31 में रहने वाली कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा के घर में चोरों ने ढाई हजार नकद समेत सिटी गोल्ड के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने घर की अलमीरा को खंगाला. भागने के क्रम में चोर घर से दूसरी चप्पल पहनकर चला गया.
सूचना पाकर साकची पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से सुराग ढूंढ़ने का प्रयास किया. कुत्ता चप्पल सूंघने के बाद पीछे दरवाजा से बाहर निकला और सीधे जेल चौक होते हुए पुराना कोर्ट रोड की तरफ जाकर रुक गया. घटना सुबह 11 बजे से शाम छह बजे के बीच की है.
इस संबंध में साकची थाना में शुक्रवार को मामला दर्ज कराया जायेगा. अनिता केरकेट्टा ने बताया कि वह शाम छह बजे के बाद घर पहुंचीं. सामने का दरवाजा खोलकर अंदर घुसी, तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा है. छानबीन कर देखा, तो चोर पीछे का दरवाजा फांदकर अंदर घुसे और दरवाजे को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.