जमशेदपुर : पीएचडी घोटाले की रिपोर्ट सौंपी

जांच समिति की सिफारिशें अब तक सील बंद, समीक्षा के बाद वीसी का फैसला सार्वजनिक करेगा विवि जमशेदपुर : कोल्हान विवि की स्थापना के बाद इतिहास में पहली बार विश्वविद्यालय की तरफ से करायी गयी जांच अपने निष्कर्ष तक पहुंची है. चार माह ग्यारह दिन के लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को आखिरकार विवि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 9:52 AM
जांच समिति की सिफारिशें अब तक सील बंद, समीक्षा के बाद वीसी का फैसला सार्वजनिक करेगा विवि
जमशेदपुर : कोल्हान विवि की स्थापना के बाद इतिहास में पहली बार विश्वविद्यालय की तरफ से करायी गयी जांच अपने निष्कर्ष तक पहुंची है. चार माह ग्यारह दिन के लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को आखिरकार विवि के सबसे बड़े शैक्षणिक घोटाले की जांच रिपोर्ट उच्च स्तरीय कमेटी ने कुलपति डॉ शुक्ला माहांती को सौंप दी.
2501 पन्ने की भारी-भरकम सील बंद रिपोर्ट को समिति ने कुलपति को सौंपा. कुलपति संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद राजभवन को संबंधित मामले में कार्रवाई के लिए अपनी सिफारिश भेजेंगी. जांच समिति की सिफारिशें अब तक सील बंद है. माना जा रहा है कि रिपाेर्ट की समीक्षा के बाद विवि प्रशासन की ओर से कुलपति के फैसले को सार्वजनिक किया जायेगा.
संबंधित कमेटी का गठन नौ मार्च 2018 को किया गया था. चेयरमैन सह प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह की अगुवाई में चार अलग-अलग तिथियों को कमेटी की बैठक हुई थ. जांच कमेटी में सिंडिकेट के वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, सिंडिकेट सदस्य मनोज कुमार सिंह, पूर्व डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एके उपाध्याय तथा मेंबर सेक्रेटरी के रूप में एमके मिश्रा शामिल थे.
मैं विवि से स्थापनाकाल से जुड़ा हूं. सही मायने में पहली बार विवि में कोई जांच विधिवत रूप से अपने अंजाम तक पहुंची है.
राजेश कुमार शुक्ल, सिंडिकेट सदस्य, केयू

Next Article

Exit mobile version