गंदा पानी ले पहुंचे ऑफिस,भागे कर्मी
आदित्यपुर: नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने वेतन भुगतान को लेकर गुरुवार को पुन: हड़ताल कर दी. आदित्यपुर नगर परिषद सफाई कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव सह पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के नेतृत्व दर्जनों महिला-पुरुष सफाईकर्मी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. सफाई कर्मचारी अपने साथ एक बाल्टी में नाली का पानी भी लाये थे. उनका कहना […]
आदित्यपुर: नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने वेतन भुगतान को लेकर गुरुवार को पुन: हड़ताल कर दी. आदित्यपुर नगर परिषद सफाई कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव सह पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के नेतृत्व दर्जनों महिला-पुरुष सफाईकर्मी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे.
सफाई कर्मचारी अपने साथ एक बाल्टी में नाली का पानी भी लाये थे. उनका कहना था कि यदि तीन सप्ताह का बकाया वेतन नहीं मिला तो पूर्व की भांति कार्यालय में गंदगी बिखेर देंगे. इस पर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी बाहर आ गये और गेट में ताला बंद कर दिया. बाद में पुलिस के आने पर कार्यालय खोला गया. इससे करीब आधा घंटे तक कामकाज बाधित रहा. यहां 73 सफाई कर्मचारी हैं. जिनमें 42 नियमित हैं. इन्हें 168 रु प्रतिदिन की दर से भुगतान होता है.
काफी देर हो हंगामा के बाद अध्यक्ष राधा सांडिल व कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडेय के साथ वार्ता हुई और कर्मचारियों को 5-5 सौ रुपये अंतरिम भुगतान किया गया. साथ ही सोमवार को सभी बकाया चुकता कर देने व प्रतिदिन भुगतान करने का आश्वासन मिलने के बाद सफाई कर्मचारी वापस हो गये.