टिकट नहीं बना सकेंगे निजी ट्रेवेल एजेंट!

जमशेदपुर: दलालों पर अंकुश लगाने के लिए रेल प्रशासन ने प्राइवेट अधिकृत एजेंटों(रेल ट्रेवलर सर्विस एजेंट) को टिकट बनाने पर रोक लगा दी है. रेल प्रशासन ने जोनल स्तर पर इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है, जिसमें यात्रियों को आसानी से ट्रेन का टिकट मिलने की व्यवस्था बहाल करने को कहा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 10:02 AM

जमशेदपुर: दलालों पर अंकुश लगाने के लिए रेल प्रशासन ने प्राइवेट अधिकृत एजेंटों(रेल ट्रेवलर सर्विस एजेंट) को टिकट बनाने पर रोक लगा दी है. रेल प्रशासन ने जोनल स्तर पर इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है, जिसमें यात्रियों को आसानी से ट्रेन का टिकट मिलने की व्यवस्था बहाल करने को कहा गया है. हालांकि यह व्यवस्था अभी शत प्रतिशत लागू नहीं हुई है.

अब काउंटर से आसानी से मिलेगा यात्र टिकट

काउंटर पर रेलवे के अधिकृत एजेंट नहीं रहने से अब टिकट काउंटर खुलने के समय से लेकर अंत तक आसानी से यात्री टिकट ले सकेंगे. अब तक टिकट काउंटर खुलने से पहले ही रेलवे के अधिकृत एजेंट, दलाल टिकट काउंटर के कतार में लग जाते थे, जिससे यात्री का नंबर देर से आता था.

वीवीआइपी यात्रियों को होगी परेशानी

ट्रेवल एजेंट पर अंकुश लगाने पर वैसे वीवीआइपी जो टिकट काउंटर की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना चाहते हैं और घर बैठे आराम से टिकट लेना चाहते है. उन्हें परेशान होना पड़ेगा.

कहां कितने एजेंट

टाटानगर में चार, कोलकाता में 12, राउरकेला,झारसुगुड़ा और आद्रा में एक-एक अधिकृत एजेंट है.

रेलवे ने अधिकृत एजेंट के द्वारा टिकट बनाने पर रोक लगा दी है, इस कारण कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है. जबकि एजेंट रेलवे के नियमानुसार लंबे समय से काम कर रहे थे. – संजय, सुरभि ट्रेबल्स, साकची.

ट्रेन टिकट बनाने से रोक के संबंध में अभी लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है. रेल प्रशासन का जो भी आदेश होगा, उसे अक्षरस: पालन करेंगे.ओम शांति टूर एंड ट्रेबल्स. गोलमुरी.

रेलवे ट्रैवलर सर्विस एजेंट द्वारा टिकट बनाने पर रोक के संबंध में रेलवे बोर्ड दिल्ली से आदेश नहीं मिला है. आदेश आने पर नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी.

एस मजूमदार, सीपीआरओ, दपू रेलवे.

Next Article

Exit mobile version