डैम का फाटक बंद, दोनों नदियों का जलस्तर घटा
जमशेदपुर : ओड़िशा मयूरभंग स्थित ब्यांगबिल डैम का रविवार को खोला गया एक फाटक सोमवार को बंद कर दिया गया है. वहीं सोमवार को बारिश थमने से नदियों का जलस्तर कुछ स्थिर रहा. खरकई अौर सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर सोमवार दोपहर एक बजे तक बढ़ रहा था जो बाद में घटने लगा. रात तक जलस्तर […]
जमशेदपुर : ओड़िशा मयूरभंग स्थित ब्यांगबिल डैम का रविवार को खोला गया एक फाटक सोमवार को बंद कर दिया गया है. वहीं सोमवार को बारिश थमने से नदियों का जलस्तर कुछ स्थिर रहा. खरकई अौर सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर सोमवार दोपहर एक बजे तक बढ़ रहा था जो बाद में घटने लगा. रात तक जलस्तर घट रहा था.
ओड़िशा में लगातार बारिश के कारण ब्यांगबिल डैम का एक फाटक खोला गया था. इससे शहर की दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ने का सिलसिला सोमवार तक जारी था. दोपहर एक बजे के बाद आंशिक रूप से जलस्तर में कमी दर्ज की गयी. हालांकि नदियों के जलस्तर को देखकर निचले इलाकों में बसे लोगों की नींद उड़ी रही.