मलेरिया की दवा नहीं खरीदने पर सिविल सर्जन को शोकॉज

जमशेदपुर : जिले में मलेरिया की दवा नहीं खरीदे जाने पर स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को शोकॉज किया है. इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि किन परिस्थितियों में जिले में मलेरिया रोधी दवा का क्रय नहीं किया जा सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 4:20 AM
जमशेदपुर : जिले में मलेरिया की दवा नहीं खरीदे जाने पर स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को शोकॉज किया है. इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि किन परिस्थितियों में जिले में मलेरिया रोधी दवा का क्रय नहीं किया जा सका.
क्यों नहीं इस कार्य के प्रति शिथिलता बरतने के कारण आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाये. इस संबंध में प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन से 24 घंटे के अंदर इसका जवाब मांगा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि मलेरिया दवाओं का क्रय विकेंद्रीकृत है. जिला स्तर व स्थानीय स्तर पर क्रय कर स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है.
जिले में मलेरिया की दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण रोगी का इलाज नहीं किया जा सकता है. ऐसी परिस्थिति में रोगी की जान खतरे में पड़ सकती है. सभी जिलों में राज्य बजट एवं एनएचएम से दवा क्रय के लिए राशि आवंटित है. राशि उपलब्ध रहते हुए दवा क्रय नहीं किया जाना घोर लापरवाही का सूचक है. ज्ञात हो कि इस मामले को प्रभात खबर ने 17 जून 18 के अंक में प्राथमिकता से प्रकाशित किया था.

Next Article

Exit mobile version