profilePicture

305 बच्चों में से 80 का ही उपलब्ध कराया रिकॉर्ड

जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देश पर शहर में चल रहे चाइल्ड होम की जांच में कुछ बिंदुओं पर गड़बड़ी मिली है. बाराद्वारी स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय की जांच को लेकर टीम द्वारा तैयार की गयी प्रारंभिक रिपोर्ट मंगलवार को एसपी सिटी प्रभात कुमार को सौंप दी गयी. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 4:25 AM
जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देश पर शहर में चल रहे चाइल्ड होम की जांच में कुछ बिंदुओं पर गड़बड़ी मिली है. बाराद्वारी स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय की जांच को लेकर टीम द्वारा तैयार की गयी प्रारंभिक रिपोर्ट मंगलवार को एसपी सिटी प्रभात कुमार को सौंप दी गयी.
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि रजिस्टर में शुरुआत से लेकर अभी तक कुल 385 बच्चों की इंट्री दर्ज है, लेकिन 80 बच्चों को ही रिकॉर्ड जांच टीम काे उपलब्ध कराया गया. अन्य 305 बच्चों के रिकॉर्ड को लेकर टीम के सदस्य दस्तावेज जमा करने का प्रयास कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो से तीन वर्षों का ही रजिस्टर उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पुराने रजिस्टर को कोई अता-पता नहीं है.
वहीं जांच शुरू होने के बाद चाइल्ड होम की देखभाल करने वाले पदाधिकारियों द्वारा चले गये बच्चों के संबंध में आनन-फानन में फॉर्म भरवाया जा रहा है. जांच टीम में डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह, एसडीपीओ दुर्गेश नंदनी, सीडब्ल्यूसी के आलोक भास्कर, पवन तथा महिला थानाप्रभारी लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं.
बच्चों की तस्वीर मांगने का एसपी ने दिया निर्देश
रिपोर्ट सौंपने के दौरान एसपी सिटी ने जांच टीम को रजिस्टर के अनुसार बच्चों की तस्वीर चाइल्ड होम संचालित करने वाले पदाधिकारियों से मांगने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि तस्वीर से बच्चों की पहचान करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version