जमशेदपुर : अब्दुल वाजिद कादरी का हॉलैंड में इंतकाल

जमशेदपुर : अमीन ए शरीयत अदार ए शरीया (झारखंड, बिहार, आेड़िशा, बंगाल) के अल्लामा मुफ्ती अब्दुल वाजिद कादरी रिजवी का गुरुवार काे हॉलैंड में इंतकाल हो गया. वह चार जुलाई को हॉलैंड के दाैरे पर रवाना हुए थे. उनके निधन की खबर से अदार ए शरीया से जुड़े लाेगाें में शाेक की लहर दाैड़ गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 8:05 AM
जमशेदपुर : अमीन ए शरीयत अदार ए शरीया (झारखंड, बिहार, आेड़िशा, बंगाल) के अल्लामा मुफ्ती अब्दुल वाजिद कादरी रिजवी का गुरुवार काे हॉलैंड में इंतकाल हो गया. वह चार जुलाई को हॉलैंड के दाैरे पर रवाना हुए थे.
उनके निधन की खबर से अदार ए शरीया से जुड़े लाेगाें में शाेक की लहर दाैड़ गयी है. वे बिहार के दरभंगा जिले के रहनेवाले थे. हॉलैंड से उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली हाेते हुए दरभंगा ले जाया जायेगा. उन्हें किलाघाट दरभंगा में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. जनाजे की नमाज संभवत: शनिवार काे पढ़ी जायेगी. जिसमें झारखंड से काफी लाेग शामिल हाेंगे.