28 हजार बच्चों का हुअा टीकाकरण

जमशेदपुर : जिले में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 28 हजार 247 बच्चों को खसरा और रूबेला वैक्सीन दिया गया. शुक्रवार को टैगोर और जुस्को स्कूल में नौ महीने से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 4:37 AM
जमशेदपुर : जिले में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 28 हजार 247 बच्चों को खसरा और रूबेला वैक्सीन दिया गया. शुक्रवार को टैगोर और जुस्को स्कूल में नौ महीने से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इसका वैक्सीन दिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 7.73 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि इसके पहले दो दिन जिले के ग्रामीण व शहरी स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया गया है. उसके बाद दो दिन आंगनबाड़ी केंद्र में और एक दिन सभी सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जायेगा.
उसके बाद इस टीका को रेगुलर टीकाकरण में शामिल कर लिया जायेगा. इस अभियान की शुरुआत गुरूवार को उपायुक्त अमित कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया था. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है. जो जिले के सभी स्कूलों में जाकर टीकाकरण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version