ग्राहक बन आभूषण लूटे दुकानदार को मारी गोली
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत उलियान स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में शनिवार शाम घुसे पांच अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. दुकानदार पार्थव नायक को पैर में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. पार्थव के मुताबिक अपराधी खरीदारी के बहाने डकैती की नीयत से […]
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत उलियान स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में शनिवार शाम घुसे पांच अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. दुकानदार पार्थव नायक को पैर में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. पार्थव के मुताबिक अपराधी खरीदारी के बहाने डकैती की नीयत से घुसे थे लेकिन मौके पर भीड़ जुट जाने के कारण बहुत कम मात्रा में गहने लेकर उन्हें भागना पड़ा. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा गोली बरामद की है.
घटना के संबंध में पार्थव नायक से मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7.30 बजे उनके दुकान में दो बाइक से पांच युवक आये. पांचों युवकों ने बारी-बारी से दुकान में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रेमिका को देने के लिए सोने की चेन खरीदनी है. पार्थव उन्हें सोने की चेन दिखाने लगे. उसी दौरान उनमें से दो अपराधियों ने दुकान का शटर गिरा दिया. उसके बाद एक ने पिस्टल की बट से पार्थव के सिर पर वार किया और सभी अपराधियों ने अपनी-अपनी कमर से पिस्तौल निकाल ली.
अपराधियों ने पार्थव से तिजोरी की चाभी छीनी और उसमें रखा सोना समेटने लगे. दुकानदार पार्थव उन लोगों से उलझ गया और साथ ही हल्ला मचाने लगा. इस पर एक अपराधी ने पार्थव के पैर में गोली मार दी जिससे वह गिर पड़े. पार्थव के शोर व गोली चलने की आवाज सुन आप-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, तब तक सभी अपराधी बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. पार्थव ने बताया कि अपराधी बहुत कम मात्रा में गहने ले जा पाये.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय-2 कैलाश करमाली और थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसके पूर्व ही आस-पास के लोग पार्थव को इलाज के लिए टीएमएच भेज चुके थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी करमाली से बातचीत की.
उलियान स्टेडियम की ओर भागे अपराधी : घटना के समय आस-पास मौजूद रहे मौजूद लोगों ने बताया कि सोना दुकान में अपराधी दो बाइक से आये थे जिसमें एक काले रंग की स्पलेंडर थी और दूसरी लाल रंग की सीबीजेड. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक पर सवार पांचों अपराधी तेजी सेउलियान स्टेडियम की ओर भाग निकले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार अपराधी कदमा बाजार की ओर से आये थे. दुकान में प्रवेश करते हुए भी लोगों ने उन्हें देखा था. गोली चलाने वाला अपराधी क्रीम कलर की शर्ट पहने हुए था.
दुकानदार ने नकली हथियार समझा
दुकानदार ने बताया कि लूट-पाट करने आये पांचों अपराधियों के पास हथियार थे, जिनमें चार लोगों के पास छोटी पिस्टल थी, जबकि जबकि एक अपराधी के पास बड़ा हथियार था. सबसे पहला हमला बड़े हथियार की बट से ही सिर पर किया गया था. लेकिन इतनी संख्या में एक साथ हथियार देखने पर लगा कि शायद सभी नकली हैं और डराकर सोना लूटने की नीयत से सभी लेकर आये है. लेकिन अचानक से विरोध के दौरान एक ने गोली मार कर जख्मी कर दिया.
शुक्रवार को भी आये थे दो अपराधी
शनिवार को लूटपाट करने दुकान में आये अपराधियों में से दो अपराधी शुक्रवार को भी दुकान में आये थे. दोनों अपराधियों ने दुकान में आने के बाद कहा था कि उन लोगों को अपनी-अपनी प्रेमिका को गिफ्ट में सोने की चेन देना है. दोनों अपराधियों ने भी सोने की चेन देखी थी लेकिन शनिवार को खरीदने की बात कह कर चले गये. उसके बाद शनिवार को पूरी योजना के साथ दुकान में आकर अपराधियों ने डकैती करने का प्रयास किया.