खिड़की खोल उड़ाये नकदी और तीन लाख के आभूषण
गम्हरिया: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी मनोरंजन दत्ता के घर गुरूवार की रात घुसे अज्ञात चोरों ने नकदी समेत करीब तीन लाख के आभूषण लेकर फरार हो गये. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence […]
गम्हरिया: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी मनोरंजन दत्ता के घर गुरूवार की रात घुसे अज्ञात चोरों ने नकदी समेत करीब तीन लाख के आभूषण लेकर फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चोरों ने खिड़की खोलकर अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद गोदरेज व लकड़ी के आलमारी में रखे आभूषण व नकदी ले उड़े. इसकी सूचना पाकर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में श्री दत्ता के पुत्र संदीप के बयान पर आदित्यपुर थाना में केस किया गया है.