हाइटेंशन से सटा ट्रक, चालक की मौत खलासी ने कूदकर बचायी अपनी जान
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बास्कोनगर में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक ट्रक (जेएच09एएल 5638) झूलते हुए 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. इससे करंट लगने से ट्रक चालक संजय कुमार सिंह (32 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं खलासी निरंजन कुमार सिंह ने ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा […]
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बास्कोनगर में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक ट्रक (जेएच09एएल 5638) झूलते हुए 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. इससे करंट लगने से ट्रक चालक संजय कुमार सिंह (32 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं खलासी निरंजन कुमार सिंह ने ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली.
मृतक बिहार के नवादा जिले के पोलुआर गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. मृतक शादीशुदा था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति रोष प्रकट किया. लोगों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में कई दिनों से 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे झूल रहा है. उसे ऊंचा करने को लेकर कई बार विभाग से मांग की गयी, लेकिन उनकी मांग को विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया. लोगों ने घटना का कारण विभागीय लापरवाही बताया.
गड्ढा बचाने के चक्कर में सटा ट्रक : नमित कुमार. बिजली विभाग के एसडीओ नमित कुमार ने बताया कि ट्रक काफी बड़ा था और चालक को स्थानीय लोगों ने उधर से जाने के लिए मना किया था, क्योंकि बिजली के तार सड़क के किनारे से गया हुए हैं. सड़क की दायीं ओर केबुल बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. उसकी मिट्टी बिछायी नहीं गयी है. इससे रास्ता ऊंचा-नीचा व संकीर्ण हो गया है. ट्रक गड्ढों से बचने के लिए हिचकोला खाकर तार से जा सटा. तार टूटते ही लाइन कट गयी थी.
चालक कुछ देर ट्रक की सीट पर ही गुजार लेता, तो बच जाती जान
घटना के बाद संजय करीब 15 मिनट तक जिंदगी के लिए जूझता रहा. अंतत: उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर संजय कुछ देर ट्रक के भीतर समय गुजार लेता, तो शायद उसकी जान बच जाती. ट्रक में करंट दौड़ने की वजह से वह घबरा गया. जब तक वह सीट पर बैठा रहा, तब तक सुरक्षित था. ट्रक में आग लगने की जानकारी होते ही वह बचने के लिए बाहर निकलने का प्रयास करने लगा. जैसे ही वह दरवाजा खोलने लगा, ट्रक में प्रवाहित करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को देते हुए लाइन कटवा दी, लेकिन तब तक चालक की जान जा चुकी थी.
शनिवार को ही खलासी के रूप में काम पकड़ा था निरंजन
बिहार के कसमा निवासी खलासी निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि वह शनिवार को ही खलासी के रूप में काम पकड़ा था. ट्रक बिहार के शेखपुरा से बोल्डर लेकर बास्कोनगर स्थित श्री भूमिल कंपनी जा रहा था. कंपनी से करीब सौ मीटर दूरी पर ट्रक झूलते हुए 11 हजार वोल्ट की तार से सट गया. इससे ट्रक में विद्युत प्रवाह शुरू होते ही उसके टायरों में आग पकड़ लिया. ट्रक में करंट लगते ही वह (निरंजन) नीचे कूद गया. वहीं संजय करंट की चपेट में आ गया.
प्रतियोगी परीक्षा : सवाल देख प्रतिभागियों के छूटे पसीने
गम्हरिया. बच्चों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से रविवार को दुग्धा पंचायत सचिवालय में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों व यंगस्टर रेस्पोंस सेंटर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन उपमुखिया शिवराम बास्के ने किया. परीक्षा के दौरान सवालों को देख प्रतिभागियों के पसीने छूट गये. संस्था के सचिव दिलीप महतो ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है.
मैट्रिक व इंटर स्तर पर आयोजित परीक्षा के दौरान सामान्य ज्ञान, विज्ञान व गणित के कुल 50 सवाल पूछे गये. सफल प्रतिभागियों को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर राजेश, शांतिराम, मृत्युंजय, धनंजय, अजीत समेत दुग्धा, बीरबांस, मुड़िया, मुढ़ाटांड़, दुगनी, ईटाकूदर समेत सरायकेला व गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के प्रतिभागी शामिल हुए.