कल्पना से भी ज्यादा खराब है एनएच: सरयू

जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने रविवार को एक घंटे से ज्यादा समय तक मानगो के डिमना चौक से पारडीह चौक के बीच एनएच-33 की जर्जर स्थिति का जायजा लिया.एनएच की स्थिति देख कर मंत्री ने कहा कि एनएच की स्थिति उनकी कल्पना से अधिक खराब है. उनके साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 4:33 AM
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने रविवार को एक घंटे से ज्यादा समय तक मानगो के डिमना चौक से पारडीह चौक के बीच एनएच-33 की जर्जर स्थिति का जायजा लिया.एनएच की स्थिति देख कर मंत्री ने कहा कि एनएच की स्थिति उनकी कल्पना से अधिक खराब है. उनके साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
मंत्री ने एनएच पर जलजमाव, गड्डे, एनएच किनारे नाले-नाली की स्थिति को देखा अौर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अौर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के साथ उसे ठीक करने पर विचार-विमर्श किया. मंत्री पैदल गड्ढा, जलजमाव देखते हुए सहारा सुंदरवन (यश कॉम्प्लेक्स) तक गये. इस दौरान अभिलाषा टाॅवर के नजदीक नाले के बह रहे पानी को देख कर मंत्री ने विशेष पदाधिकारी से उसे ठीक करने के संबंध में जानकारी ली.
विशेष पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वहां नाले पर पुल बनाया जायेगा. मंत्री ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को चार किमी एनएच (पारडीह चौक से बालीगुमा तक) मरम्मत के लिए प्राकलन बनाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, विकास सिंह, आफताब अहमद सिद्दिकी, प्रतिनिधि संध्या नंदी, विजय अोझा आदि मौजूद थे.
एनएच-33 पर दुर्घटना में घायल कार्यकर्ता के घर पहुंचे सरयू : मंत्री सरयू राय एनएच-33 की जर्जर स्थिति के कारण दुर्घटना में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता किशोर कुमार सिंह से मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित घर पर जाकर रविवार को भेंट की. इस दौरा मंत्री ने कार्यकर्ता का हाल जाना.
एनएच की जल्द मरम्मत हो : चेंबर सचिव
जमशेदपुर. सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव अनिल मोदी ने राष्ट्रीय उच्च पथ 33 की हालत को चिंतानजक बताते हुए अविलंब मरम्मत की मांग राज्य सरकार से की है. उन्होंने कहा कि एनएच 33 जमशेदपुर की जीवन रेखा है, लेकिन इसकी स्थित काफी दयनीय है. सड़क में बड़े-बड़े गड्डे हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं. एनएच के खराब होने से शहर के व्यापार एवं उद्योग जगत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
सड़क ही मुख्य नाला बन गयी है : सरयू राय
पत्रकारों से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि डिमना चौक से पारडीह चौक के बीच सड़क की स्थिति कल्पना से अधिक खराब है. एनएचएआइ ठेकेदार पर क्यों नहीं लगाम लगा पा रहा है, यह पता नहीं. तीन साल पहले उन्होंने सड़क से पहले नाला बना देने को कहा था, लेकिन नाला नहीं बनाया गया, जिसके कारण सड़क ही नाला हो गया है.
अोपी प्रभारी ने बताया कि पेट्रोलिंग में भी काफी दिक्कत होती है. सड़क पर गड्ढे की गहराई कितनी है, यह पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण हादसे होते हैं. हादसे के कारण उनके एक कार्यकर्ता (गिरि) की पिछले दिनों मृत्यु हो गयी थी. एनएचएआइ ने कुछ गड्ढों को भरा था, लेकिन जो गड्ढे हैं, वह काफी खतरनाक हैं. मंत्री ने कहा कि केंद्र अौर राज्य में उनकी सरकार है , इसलिए एनएच की इस स्थिति से शर्मिंदा होने वाली बात है. उन्होंने कहा कि क्रास रोड नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग आवागमन के लिए एनएच का सहारा लेते हैं.
लोगों को हो रही कठिनाई को देखते हुए उन्होंने अपने फंड से एक करोड़ रुपये मरम्मत के लिए दिया है तथा यह राशि पथ निर्माण विभाग को देकर उसका प्राकलन बना कर मरम्मत कराने को कहा है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन से एनएच की स्थिति पर बात की. सचिव ने कहा कि हाइकोर्ट ने सीबीआइ जांच का आदेश दिया है अौर नौ अगस्त को तारीख है. सरकार हाइकोर्ट में याचिका दायर करेगी कि जांच चलती रहे, लेकिन मरम्मत का कार्य भी जारी रहे.
श्री राय ने कहा कि नौ अगस्त में 11 दिन हैं अौर बारिश होने पर स्थिति भयावह हो जायेगी. इसलिए वह अधिवक्ता से बात कर क्षेत्र की जनता की अोर से याचिका दायर करेंगे कि एनएचएआइ ने इस क्षेत्र में कुछ काम नहीं किया है अौर एक पैसा भी खर्च नहीं किया है, इसलिए रोड के इस हिस्से को जांच से अलग रख कर मरम्मत कार्य किया जाये.
पत्रकारों से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि डिमना चौक से पारडीह चौक के बीच सड़क की स्थिति कल्पना से अधिक खराब है. एनएचएआइ ठेकेदार पर क्यों नहीं लगाम लगा पा रहा है, यह पता नहीं. तीन साल पहले उन्होंने सड़क से पहले नाला बना देने को कहा था, लेकिन नाला नहीं बनाया गया, जिसके कारण सड़क ही नाला हो गया है. अोपी प्रभारी ने बताया कि पेट्रोलिंग में भी काफी दिक्कत होती है.
सड़क पर गड्ढे की गहराई कितनी है, यह पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण हादसे होते हैं. हादसे के कारण उनके एक कार्यकर्ता (गिरि) की पिछले दिनों मृत्यु हो गयी थी. एनएचएआइ ने कुछ गड्ढों को भरा था, लेकिन जो गड्ढे हैं, वह काफी खतरनाक हैं. मंत्री ने कहा कि केंद्र अौर राज्य में उनकी सरकार है , इसलिए एनएच की इस स्थिति से शर्मिंदा होने वाली बात है. उन्होंने कहा कि क्रास रोड नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग आवागमन के लिए एनएच का सहारा लेते हैं.
लोगों को हो रही कठिनाई को देखते हुए उन्होंने अपने फंड से एक करोड़ रुपये मरम्मत के लिए दिया है तथा यह राशि पथ निर्माण विभाग को देकर उसका प्राकलन बना कर मरम्मत कराने को कहा है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन से एनएच की स्थिति पर बात की. सचिव ने कहा कि हाइकोर्ट ने सीबीआइ जांच का आदेश दिया है अौर नौ अगस्त को तारीख है. सरकार हाइकोर्ट में याचिका दायर करेगी कि जांच चलती रहे, लेकिन मरम्मत का कार्य भी जारी रहे.
श्री राय ने कहा कि नौ अगस्त में 11 दिन हैं अौर बारिश होने पर स्थिति भयावह हो जायेगी. इसलिए वह अधिवक्ता से बात कर क्षेत्र की जनता की अोर से याचिका दायर करेंगे कि एनएचएआइ ने इस क्षेत्र में कुछ काम नहीं किया है अौर एक पैसा भी खर्च नहीं किया है, इसलिए रोड के इस हिस्से को जांच से अलग रख कर मरम्मत कार्य किया जाये.

Next Article

Exit mobile version