वार्ड में निर्वस्त्र पड़ी रही महिला मोबाइल में गेम खेलते रहे कर्मी
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की सुबह लगभग तीन घंटे तक एक विक्षिप्त महिला निर्वस्त्र पड़ी रही, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया. इस दौरान वार्ड में कर्मचारी मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त दिखे.बताया जाता है कि वह महिला वार्ड में भर्ती थी. इलाज कराने आये […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की सुबह लगभग तीन घंटे तक एक विक्षिप्त महिला निर्वस्त्र पड़ी रही, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया. इस दौरान वार्ड में कर्मचारी मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त दिखे.बताया जाता है कि वह महिला वार्ड में भर्ती थी. इलाज कराने आये लोगों की नजर महिला से गयी, तो उन्होंने कर्मचारियों को कपड़ा डालने के लिए कहा.
इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों का ध्यान विक्षिप्त की ओर गया और एक कपड़ा लाकर उसके शरीर को ढका गया. अस्पताल में मरीजों को हर मुमकिन सुविधा व इलाज उपलब्ध कराने के लिए स्थायी कर्मचारियों के अलावा आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्त की गयी है.
घटना की जानकारी नहीं है. इमरजेंसी के कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि महिला बेड पर नहीं है. ऐसे मरीजों की देखभाल करना कर्मचारी व नर्स दोनों की जिम्मेदारी है. मामले की जांच की जायेगी. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डॉ. नकुल चौधरी, उपाधीक्षक, एमजीएम