जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल प्रशासन ने शारीरिक रूप से अत्यंत कमजोर होमगार्ड जवान को ड्यूटी देने से इनकार कर दिया. जेल गेट पर पहुंचने पर वह जवान सीधा खड़ा नहीं हो पा रहा था. जब जेल प्रशासन के पास ड्यूटी के लिए पेश किया गया, तो वह ठीक से खड़ा नहीं हो सका, इसके बाद शारीरिक रूप से कमजोर बताते हुए उसे वापस भेज दिया गया. इधर जेल प्रशासन ने जेल की सुरक्षा में तैनात सभी होमगार्ड जवान, भूतपूर्व सैनिकों के मेडिकल की जांच नये सिरे से कराने की तैयारी शुरू कर दी है.
जेल की सुरक्षा में 55 जवान. घाघीडीह सेंट्रल जेल की सुरक्षा में 65 होमगार्ड, 41 भूतपूर्व सैनिक और 30 कक्षपाल तैनात हैं. जबकि जेल में 130 कक्षपाल का पद हैं. जेलकर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी जेल के अंदर व बाहर, जैप जवानों की कैंपस के अंदर, होमगार्ड जवानों की ड्यूटी पेट्रोलिंग, जेल की बाहरी सुरक्षा, भूतपूर्व सैनिकों की ड्यूटी जेल के अंदर-बाहर रहती है.