कदमा के 6000 घरों में दो दिनों से जलापूर्ति ठप
जमशेदपुर : कदमा इलाके के 6000 घरों में पिछले दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. कदमा फार्म एरिया के पास जुस्को का पाइपलाइन फटने के कारण जलापूर्ति बंद है. फिलहाल टैंकरों से जुस्को एरिया में पानी की सप्लाइ की जा रही है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. पानी को लेकर क्षेत्र के लोग परेशान हैं. […]
जमशेदपुर : कदमा इलाके के 6000 घरों में पिछले दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. कदमा फार्म एरिया के पास जुस्को का पाइपलाइन फटने के कारण जलापूर्ति बंद है. फिलहाल टैंकरों से जुस्को एरिया में पानी की सप्लाइ की जा रही है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. पानी को लेकर क्षेत्र के लोग परेशान हैं. टैंकर आने पर पानी के लिए लंबी कतार लग रही है.
जुस्को की ओर से सिर्फ इतनी जानकारी दी गयी है कि फार्म एरिया के पास पानी का पाइप फट गया है, जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इस बारे में जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
गुरुवार से सामान्य तौर पर पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. कदमा इसीसी फ्लैट, कदमा के टाटा स्टील के सारे क्वार्टरों से कई अन्य इलाके में भी मंगलवार दोपहर के बाद से जलापूर्ति ठप है.