बिष्टुपुर : ओलेक्स पर बाइक बेचने के नाम पर 35 हजार की ठगी
जमशेदपुर : ओलेक्स पर पुरानी बाइक का सौदा तय होने के बाद गाड़ी लेने आये बहरागोड़ा निवासी अजय कुमार जैना से टिंकू कुमार साह 35,400 रुपये ठग लिये और फरार हो गया. अजय कुमार के बयान पर सोनारी इस्ट ले आउट इ/59 निवासी टिंकू कुमार साह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. […]
जमशेदपुर : ओलेक्स पर पुरानी बाइक का सौदा तय होने के बाद गाड़ी लेने आये बहरागोड़ा निवासी अजय कुमार जैना से टिंकू कुमार साह 35,400 रुपये ठग लिये और फरार हो गया. अजय कुमार के बयान पर सोनारी इस्ट ले आउट इ/59 निवासी टिंकू कुमार साह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. घटना 31 जुलाई अपराह्न तीन बजे की है.
पुलिस टिंकू के मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अजय कुमार ने ओलेक्स पर बाइक का टिंकू कुमार से सौदा किया. टिंकू ने उसे रुपये लेकर पुराना कोर्ट के पास बुलाया. अजय रुपये लेकर पहुंचे. टिंकू ने रुपये लिये और अजय कुमार को रुपये की रसीद दे दी.
टिंकू ने बाइक की एक चाबी अजय को सौंप दी और दूसरी चाभी अपने पास यह कहते हुए रख लिया कि कुछ देर में घूमकर आइये वह चाबी दे देगा. इसके बाद अजय कुमार अपने दोस्त के साथ वहां होटल में नाश्ता करने चले गये. लौटने के बाद बाइक लेने गये तो देखा कि बाइक गायब है. अजय कुमार ने टिंकू के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद मिला. बाद में सूचना पुलिस को दी.