होल्डिंग टैक्स नहीं देने पर फ्रीज होगा बैंक खाता
जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने और बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय करने वालों पर निकाय प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. निकाय प्रशासन ऐसे डिफाॅल्टरों का बैंक खाता फ्रीज करने के साथ राशि की कटौती खाता से करने की तैयारी कर रहा है. मानगो अक्षेस में होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस जमा नहीं करने वाले […]
जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने और बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय करने वालों पर निकाय प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. निकाय प्रशासन ऐसे डिफाॅल्टरों का बैंक खाता फ्रीज करने के साथ राशि की कटौती खाता से करने की तैयारी कर रहा है. मानगो अक्षेस में होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस जमा नहीं करने वाले 400 लोगों को नोटिस जारी किया है, जबकि जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने 501 डिफॉल्टरों को नोटिस भेजा है.
निकाय प्रशासन ने टैक्स नहीं जमा करने वालों को पहले डिफॉल्टर घोषित करने और फिर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. डिफॉल्टर घोषित लोगों को प्रदत्त सुविधाओं में भी कटौती की जायेगी. वहीं मानगो के विशेष पदाधिकारी ने कहा िक होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस नहीं जमा करने वाले 400 लोगों को नोटिस भेजा गया है. टैक्स नहीं जमा करने पर सभी डिफॉल्टर का बैंक खाता फ्रीज करने की कार्रवाई की जायेगी.