14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन में गंदे पानी के मिक्स अप को भी रोकने की भी होगी व्यवस्था

जमशेदपुर : जुस्को कई इलाके में 24 घंटे जलापूर्ति करेगी. इसके लिए ओवरहेड टैंक (घरों में छत के ऊपर लगने वाला टंकी) की व्यवस्था को को भी समाप्त करने की योजना जुस्को की योजना है. इसको लेकर प्रयोग के तौर पर बेल्डीह फ्लैट समेत कुछ इलाके में जलापूर्ति 24 घंटे की जा चुकी है, जिसकी […]

जमशेदपुर : जुस्को कई इलाके में 24 घंटे जलापूर्ति करेगी. इसके लिए ओवरहेड टैंक (घरों में छत के ऊपर लगने वाला टंकी) की व्यवस्था को को भी समाप्त करने की योजना जुस्को की योजना है. इसको लेकर प्रयोग के तौर पर बेल्डीह फ्लैट समेत कुछ इलाके में जलापूर्ति 24 घंटे की जा चुकी है, जिसकी सफलता के बाद अब इसको पूरे शहर में लागू किया जा रहा है.
जुस्को की 28 ऐसी पाइपलाइन है, जिसमें 24 घंटे पानी रहता है. योजना के लागू हो जाने से लोग घर में ही नल से पानी ले सकेंगे, इससे स्टोरेज करने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही 24 घंटे पानी के सप्लाई से पानी के पाइप को काटा नहीं जा सकेगा, क्योंकि पानी के आपूर्ति के समय पाइप को काटकर कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सकता है. इस योजना के तहत 18 नये जगहों का चयन किया गया है, जहां पानी की आपूर्ति को 24 घंटे किया जायेगा. इसमें सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची, नार्दन टाउन समेत आसपास का इलाका शामिल है.
24 घंटे जलापूर्ति समय की मांग और सहूलियत भी : जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि 24 घंटे जलापूर्ति करना समय की मांग है. इससे पानी की चोरी रुकेगी और बर्बादी भी रुक जायेगी. लोगों को ज्यादा पानी जमा करके रखने का झंझट नहीं होगा और सफाई भी रहेगा. घर बंद भी रहेगा, तो जितना लोग पानी खर्च करेगा, उतना का मीटर लगेगा और अगर इस्तेमाल नहीं होगा, तो पानी का पैसा नहीं देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें