7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस फ्रेश में बिकने वाले अंडे की रिपोर्ट आयी

जमशेदपुर : रिलायंस फ्रेश में बिक्री के लिए रखे गये अंडों की गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गये नमूने की रिपोर्ट पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हो गयी है. गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि संबंधित रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो गयी है. पोटका दौरे सहित विभागीय […]

जमशेदपुर : रिलायंस फ्रेश में बिक्री के लिए रखे गये अंडों की गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गये नमूने की रिपोर्ट पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हो गयी है. गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि संबंधित रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो गयी है. पोटका दौरे सहित विभागीय बैठकों के कारण गुरुवार को संबंधित रिपोर्ट के अध्ययन का कार्य पूरा नहीं हो सका. शुक्रवार को रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन कर संबंधित सिफारिशों एवं गुणवत्ता को लेकर शिकायत की सत्यता का खुलासा कर सकेंगे.
ज्ञात हो कि गत नौ जुलाई को झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने एक आम उपभोक्ता की शिकायत पर रिलायंस फ्रेश के साकची स्टोर में छापेमारी की. स्टोर में बिकने वाले अंडे के नमूने को जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई कुछ बोल पाने में असमर्थ हैं. पूर्वी सिंहभूम की फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा ने गुरुवार की देर शाम कहा कि उन्हें संबंधित जांच रिपोर्ट प्राप्त होने की सूचना नहीं है.
सिविल सर्जन कार्यालय ही इस बारे में अाधिकारिक जानकारी दे सकता है. दावा किया जा रहा है कि सिविल सर्जन विभाग में संबंधित रिपोर्ट पिछले 48 घंटे से आकर पड़ी है. कुछ अधिकारी संबंधित रिपोर्ट का खुलासा करने से बच रहे हैं. हालांकि सिविल सर्जन ने बताया कि रिपोर्ट गुरुवार को ही कार्यालय को मिली है, इसलिए अध्ययन का कार्य पूरा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें