ज्वेलर्स को गोली मारने वाले दो के स्केच जारी
जमशेदपुर : कदमा उलियान में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के पार्थो नायक को गोली मारकर जेवर लूटने का प्रयास करने वाले दो अपराधियों का स्केच कदमा पुलिस ने गुरुवार को जारी किया है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे ज्वेलर्स के सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों का फुटेज मिला था, जिसके आधार पर स्केच तैयार […]
जमशेदपुर : कदमा उलियान में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के पार्थो नायक को गोली मारकर जेवर लूटने का प्रयास करने वाले दो अपराधियों का स्केच कदमा पुलिस ने गुरुवार को जारी किया है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे ज्वेलर्स के सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों का फुटेज मिला था, जिसके आधार पर स्केच तैयार कराया गया.
पुलिस दोनों युवकों की पहचान करने में जुट गयी है. कदमा पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए आदित्यपुर पुलिस, कपाली और आजादनगर, मानगो पुलिस से संपर्क साधा है. पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी ज्वेलर्स में घटना को अंजाम देने से पहले एक अन्य ज्वेलर्स दुकान पर दो युवक घुसे थे.
वहां सीसीटीवी कैमरा लगा देख तथा दुकानदार की सतर्कता के कारण अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे पाये. दोनों दुकान से एक मिनट में ही बाहर निकल गये. दस मिनट के बाद इसी गिरोह में शामिल पांच अपराधियों ने महालक्ष्मी ज्वेलर्स में घटना को अंजाम दिया.