बोले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन- घुसपैठ के लिए भाजपा ही दोषी
जवाब l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण िगलुवा के बयान पर बोले नेता प्रतिपक्ष जमशेदपुर : झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने कहा कि प्रदेश में घुसपैठ का मुद्दा उठानेवाली भाजपा ही इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है. झारखंड में लंबे समय तक भाजपा की सरकार रही. ऐसे में घुसपैठ की जिम्मेदारी […]
जवाब l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण िगलुवा के बयान पर बोले नेता प्रतिपक्ष
जमशेदपुर : झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने कहा कि प्रदेश में घुसपैठ का मुद्दा उठानेवाली भाजपा ही इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है. झारखंड में लंबे समय तक भाजपा की सरकार रही. ऐसे में घुसपैठ की जिम्मेदारी उसे खुद स्वीकार करनी चाहिए. कांग्रेस या फिर अन्य दलाें पर इसका ठीकरा नहीं फाेड़ना चाहिए. सरकार के शुरुआती दिनाें में ताे किसी ने इस मुद्दे काे नहीं उठाया, अब जब विकास के सभी मुद्दे आैंधे मुंह गिर गया है, ताे एक बार फिर 2019 के चुनाव के पहले याेजनाबद्ध तरीके से धार्मिक उन्माद फैलाने की तैयारी की जा रही है. केंद्र आैर राज्य में इनकी सरकार है, बयानबाजी की बजाय इन्हें कार्रवाई करनी चाहिए,
किसने इन्हें राेका है. राज्य की जनता भगवान कृष्ण की भूमिका में भाजपारूपी शिशुपाल काे देख रही है. भाजपा की 99 गलतियां रिकाॅर्ड हाे चुकी है, पांच साल के कार्यकाल का चार साल समाप्त हाे गया है. आखिरी साल शुरू हाे रहा है, अब 2019 में 100वीं गलती के साथ जनता का सुदर्शन चक्र चलेगा आैर भाजपा का पूरा हिसाब-किताब तय हाे जायेगा. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए हेमंत साेरेन ने कहा कि लक्ष्मण गिलुवा काे यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह बयान पीएम नरेंद्र माेदी का है या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह का. क्याेंकि वे खुद एक कठपुतली की भूमिका में है, कठपुतली के चेहरे पर मुखाैटा लगाकर वे दिल्ली में बैठे नेताअाें की बाेली यहां भाेंपू से सुना रहे हैं. उन्हें पूरा यकीन है कि लक्ष्मण गिलुवा के कान के नीचे उस्तरा रख कर यह बयान दिलाया गया है.
केंद्र-राज्य, पंचायत में भाजपा की सरकार है. इसके बाद भी वे लाेग इस तरह की भाषा का प्रयाेग कर रहे हैं. जब उनके काम काे जनता ने नकार दिया ताे फिर इस तरह की बयानबाजी कर आपसी साैहार्द काे क्याें खत्म करना चाहते हैं. इन्हें अपने वजूद का पता नहीं है, दूसरे के वजूद का वजन नापने की काेशिश कर रहे हैं. भाजपा ने देश आैर राज्य का बेड़ा गर्क कर दिया है. ऐसे बयान समाज में राजनीति करनेवाले नहीं देते. डमी लाेगाें की बाताें पर अधिक टिप्पणियां ठीक नहीं है. लाेकसभा चुनाव में इन्हें अपनी हैसियत का पता चल जायेगा. जनता जान चुकी है कि भाजपा ने देश काे डुबाने का काम किया है. अब देश की जनता सिर्फ 2019 के चुनाव का इंतजार कर रही है. एक बार में हिसाब-किताब बराबर हाे जायेगा.
लोकसभा चुनाव के पहले याेजनाबद्ध तरीके से धार्मिक उन्माद फैलाने की तैयारी
केंद्र आैर राज्य में भाजपा की सरकार, बयानबाजी की बजाय कार्रवाई करनी चाहिए, किसने रोका
पांच साल के कार्यकाल का चार साल समाप्त हाे गया
अब 2019 में 100वीं गलती के साथ जनता का सुदर्शन चक्र चलेगा
गिलुवा के कान के नीचे उस्तरा रख कर बयान दिलाया गया