जमशेदपुरः वीमेंस कॉलेज बीएड की प्रवेश परीक्षा रविवार को दो केंद्रों पर हुई. कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त बताया है, लेकिन परीक्षा की गोपनीयता को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं.
कुछ छात्र संगठनों परीक्षा में सुनियोजित ढंग से गड़बड़ी और परचा लीक होने की आशंका जतायी है. प्रश्नपत्र प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी के सोनारी स्थित आवास पर रखा था. परीक्षा से करीब एक घंटा पूर्व कॉलेज लाया गया. उसके बाद परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पूर्व ही प्रश्नपत्र वाले पैकेट का सील खुला पाया गया. इसे परीक्षा अधिनियम की अनदेखी बताया जा रहा है. परीक्षा ऑब्जर्वर कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ एमआर सिन्हा थे, जिन्होंने दोनों केद्रों का दौरा कर जायजा लिया.
गड़बड़ी की आशंका
छात्र संगठन ने आशंका जतायी कि प्रश्नपत्र परीक्षा से पूर्व ही लीक हो चुका है. संयुक्त छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन सिंह चंदेल ने कहा कि प्रश्नपत्र कॉलेज में रखा जाना चाहिए था, या वज्रगृह की व्यवस्था होनी चाहिए. बावजूद ऐसा न होना कहीं न कहीं गड़बड़ी का संकेत है. छात्र नेता रजनीश सिंह, आरजीएससी के राज्य विद्यार्थी प्रमुख मनोज चौबे, झारखंड छात्र मोरचा के पवन सिंह व अन्य ने कहा कि यह परीक्षा अधिनियम के अनुकूल नहीं है. ऐसे में परीक्षा रद्द की जानी चाहिए.
सुरक्षा कारणों से घर में रखा प्रश्नपत्र : प्रभारी प्राचार्या
वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से प्रश्नपत्र उन्होंने अपने घर में रखा. कॉलेज में रखने की स्थिति में गड़बड़ी होने की आशंका थी. रही बात प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खुला होने की, तो परीक्षा पूर्व कॉलेज में लाकर चारों सीरीज के प्रश्नपत्र क्रमश: सजाये गये, ताकि परीक्षार्थियों के बीच वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. सील कॉलेज में ही खुला.