सभी वार्डों में बनेंगी 10-10 लाख की सड़कें
पार्षदों से मिली सूची के आधार पर प्राक्कलन तैयार होगा आदित्यपुर : शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक विकास के एकल एजेंडे पर हुई. इसमें सभी वार्डों में 10-10 लाख रुपये की सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड की सड़कों की सूची सौंपने का निर्देश […]
पार्षदों से मिली सूची के आधार पर प्राक्कलन तैयार होगा
आदित्यपुर : शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक विकास के एकल एजेंडे पर हुई. इसमें सभी वार्डों में 10-10 लाख रुपये की सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड की सड़कों की सूची सौंपने का निर्देश दिया गया. इसमें सड़कों की संख्या की निर्धारित नहीं है. नगर निगम पार्षदों से प्राप्त सूची के आधार पर सड़कों का प्राक्कलन तैयार करवायेगा. इसके बाद इनका टेंडर निकाला जायेगा. बैठक में नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, उपमेयर अमित सिंह, इओ दीपक सहाय, अभियंता कौशलेश कुमार, सिटी मैनेजर जीतेंद्र कुमार के अलावा कई पार्षद उपस्थित थे.
मानदेय के लिए पार्षद देंगे विवरण : नगर निगम के गठन के बाद से इसके पार्षदों के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. इसके लिए उनसे आधार कार्ड व बैंक खाते का विवरण मांगा गया है. मानदेय के भुगतान से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.