पैसेंजर व स्कूली बच्चों की सुरक्षा फर्स्ट : डीसी
जमशेदपुर : हाल में स्कूली छात्रा और सवारियों के साथ टेंपो व वैन में हुई घटना को देखते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी को पैसेंजर तथा स्कूली बच्चों की सेफ्टी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि नये डीटीअो भी अभियान में शामिल होंगे. […]
जमशेदपुर : हाल में स्कूली छात्रा और सवारियों के साथ टेंपो व वैन में हुई घटना को देखते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी को पैसेंजर तथा स्कूली बच्चों की सेफ्टी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि नये डीटीअो भी अभियान में शामिल होंगे. उनके ज्वाइन करने के बाद ट्रैफिक डीएसपी अौर डीटीअो द्वारा अभियान चलाया जायेगा.
टेंपो चालकों के आपराधिक रिकार्ड की पुलिस जांच कर रही है. टेंपो चालक-संचालक संघ पुलिस को पूरा सहयोग करने को तैयार है. ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाना सही है. टेंपो के कागजात बनाने के लिए समय मिलना चाहिए.
श्याम किंकर झा, महामंत्री,टेंपो चालक संचालक संघ.
सड़क पर चल रहे ऑटो के कागजात की जांच की जायेगी. कागजात दुरुस्त नहीं मिलने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. शनिवार से अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान में ऑटो में ओवरलोडिंग और स्कूली वाहनों की भी जांच की जायेगी.
विवेकानंद ठाकुर, यातायात डीएसपी.
अभियान में कार्रवाई
थाना टेंपो जुर्माना
साकची 50 30000 रु
गोलमुरी 25 21000 रु
जुगसलाई 30 17500 रु
बिष्टुपुर 30 25000 रु
मानगो 45 32000 रु