मानगो : छात्रा को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती की रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के बयान पर मानगो थाना में डिमना रोड आदर्शनगर निवासी अमन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेल व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया […]
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती की रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के बयान पर मानगो थाना में डिमना रोड आदर्शनगर निवासी अमन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेल व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने अमन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने छात्रा का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया. सोमवार को पुलिस छात्रा का कोर्ट में बयान करायेगी. इधर जांच में जुटी पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन में भेजे गये धमकी वाले मैसेज की छानबीन कर रही है.
इंकार करने पर करने लगा ब्लैकमेल. पुलिस के मुताबिक छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी होने पर छात्रा ने अप्रैल माह में अमन सिंह से रिश्ता तोड़ लिया. उससे नहीं मिलने की बात कही. इसके बाद अमन छात्रा को मोबाइल फोन पर गंदे-गंदे मैसेज करने लगा. नहीं मिलने पर उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा. छात्रा को कॉलेज आने-जाने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद मानगो थाना में छात्रा ने शिकायत दर्ज करायी.