क्रेन ऑपरेटर की मौत
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक स्थित पवन ऑटो नामक कंपनी में कार्यरत क्रेन ऑपरेटर गौरी शंकर पांडेय की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पथ संख्या 24 ट्रांसपोर्ट कॉलोनी निवासी गौरी सुबह ए शिफ्ट में ड्यूटी के लिए सुबह छह बजे कंपनी आया था. सुबह […]
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक स्थित पवन ऑटो नामक कंपनी में कार्यरत क्रेन ऑपरेटर गौरी शंकर पांडेय की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पथ संख्या 24 ट्रांसपोर्ट कॉलोनी निवासी गौरी सुबह ए शिफ्ट में ड्यूटी के लिए सुबह छह बजे कंपनी आया था.
सुबह करीब साढ़े सात बजे उसका छोटा भाई टिफिन लेकर आया. टिफिन खाकर 8.22 बजे कंपनी में रखे छोटे से ड्राम के ऊपर बैठकर मोबाइल देख रहा था, तभी वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. कंपनी के लोग उसे उठाकर स्थानीय नर्सिंग होम में ले गये. वहां उसके परिजनों को भी बुला लिया गया, जहां से उसे टीएमएच ले जाया गया. वहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके शव को शीतगृह में रख दिया गया.
मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर शक जताया है. आरआइटी पुलिस ने कहा कि अस्पताल से फर्द बयान मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.18 को शुरू किया था काम : मूल रूप से लखीसराय निवासी गौरी शंकर पांडेय अपने ससुराल में रहता है. उसने 18 जुलाई को उक्त कंपनी में काम शुरू किया था. यहां वह अपने ससुर कार्यानंद पंडित के पास रहता था.
विधायक व उपमेयर कंपनी प्रबंधन से मिलेंगे आज. विधायक साधु चरण महतो व नगर निगम के उपमेयर अमित सिंह कंपनी प्रबंधन से मिलकर मृतक के परिजनों को मुआवजे की बात करेंगे.