टाटानगर यार्ड में इंजन हुआ बेपटरी

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे यार्ड के 13 नंबर लाइन पर सोमवार को एक इंजन बेपटरी हो गया. सूचना मिलने पर रेलवे के पदाधिकारी पहुंचे. इसके बाद इंजन को पटरी पर लाया गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गये थे. हालांकि इंजन के बेपटरी होने की घटना से परिचालन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 6:29 AM
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे यार्ड के 13 नंबर लाइन पर सोमवार को एक इंजन बेपटरी हो गया. सूचना मिलने पर रेलवे के पदाधिकारी पहुंचे. इसके बाद इंजन को पटरी पर लाया गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गये थे. हालांकि इंजन के बेपटरी होने की घटना से परिचालन विभाग के अधिकारियों ने इनकार किया है. हालांसि इस लाइन पर यात्री ट्रेनों के आवागमन नहीं होने से कोई परेशानी नहीं हुई.
स्टेशन परिसर में बाधित रही बिजली : शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण स्टेशन परिसर में भी कई बार बिजली बाधित हुई. इस कारण स्टेशन परिसर में स्थित पूछताछ केंद्र, स्टॉल व अन्य जगहों पर अंधेरा छाया रहा. साथ ही ट्रेन एवं कोच डिस्पले बोर्ड के बंद होने से यात्रियों को परेशानी हुई.
13 से शुरू होगा नया फुट ओवरब्रिज बनाने का काम : रेलवे की ओर से 13 अगस्त से टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से तीन तक नया फुटओवरब्रिज बनाने व जोड़ने का कार्य शुरू किया जायेगा. इंजीनियरिंग विभाग ने टाटानगर परिचालन विभाग से लाइन ब्लॉक करने से संबंधित आदेश मांगा था जिसको चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय द्वारा मंजूरी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version