profilePicture

एमजीएम के आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच रिपोर्ट एडीसी ने उपायुक्त को सौंपी

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच रिपोर्ट अपर उपायुक्त एसके सिन्हा ने उपायुक्त अमित कुमार को सौंप दी है. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे के निर्देश पर उपायुक्त ने एडीसी को आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच करने का जिम्मा दिया था. पिछले सप्ताह शुक्रवार एवं शनिवार को एडीसी ने एमजीएम जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 6:09 AM
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच रिपोर्ट अपर उपायुक्त एसके सिन्हा ने उपायुक्त अमित कुमार को सौंप दी है. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे के निर्देश पर उपायुक्त ने एडीसी को आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच करने का जिम्मा दिया था. पिछले सप्ताह शुक्रवार एवं शनिवार को एडीसी ने एमजीएम जाकर आउटसोर्सिंग स्टाफ की जांच की थी.
विभाग की अोर से एमजीएम में 709 कर्मचारियों की जांच का आदेश दिया गया था, लेकिन एजेंसी द्वारा 470 कर्मचारी होने की जानकारी दी गयी थी. 470 में भी 355 कर्मचारी ही जांच पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए थे अौर 115 कर्मचारी का पता नहीं चल पाया था. जी अलर्ट सुरक्षा एजेंसी के 91 में से 77 सुरक्षाकर्मी ही जांच पदाधिकारी के समक्ष हाजिर हुए थे अौर उसमें से कुछ संदिग्ध और फर्जी (पहली बार वर्दी पहने हुए) नजर आये थे.
एडीसी ने रिपोर्ट में जांच में पायी गयी सभी बातों से अवगत कराते हुए एमजीएम में आउटसोर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति दर्ज करने के लिए कोई सेंट्रलाइज्ड सिस्टम नहीं होने की बात भी कही है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 130 आउटसोर्सिंग स्टाफ अौर 50 सुरक्षाकर्मियों की जांच होनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version