राजू अध्यक्ष, संतोष बने कार्यकारी अध्यक्ष

जमशेदपुरः राज्य गठन के पीछे युवाओं का बलिदान है. उक्त बातें मुख्य अतिथि आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने कहीं. वह रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आजसू यूथ जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी जब बलिदान दे सकती है, तो नेतृत्व देकर राज्य की दिशा और दशा को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

जमशेदपुरः राज्य गठन के पीछे युवाओं का बलिदान है. उक्त बातें मुख्य अतिथि आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने कहीं. वह रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आजसू यूथ जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी जब बलिदान दे सकती है, तो नेतृत्व देकर राज्य की दिशा और दशा को भी बदल सकती है. राज्य गठन के बाद नेताओं ने झूठा प्रलोभन और आश्वासन देने का कार्य किया है. सम्मेलन को जिलाध्यक्ष समीर मोहंती, कार्यकारी अध्यक्ष रोड़ेया सोरेन, केंद्रीय संगठन सचिव स्वपन कुमार सिंहदेव, सचिव सुनील महतो, नंदू पटेल, चंद्रगुप्त सिंह, बाबर खान, महिला जिलाध्यक्ष सुधा रानी बेसरा, कन्हैया सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, संजय सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. संचालन प्रेस प्रवक्ता बाबर खान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन क्रांति सिंह ने दिया. इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश प्रसाद, धनेश कर्मकार, कान्हू सामंत, श्याम कृष्ण महतो, राजपति श्री, रामबालक सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. सम्मेलन के दौरान आजसू जिला यूथ कमेटी का गठन किया गया. कमेटी का गठन पांच चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में हुआ. अध्यक्ष पद पर छह, उपाध्यक्ष व सचिव पद पर सात और कोषाध्यक्ष पद पर मात्र एक ने नामांकन किया था. अंत में राजू कर्मकार अध्यक्ष और संतोष सिंह कार्यकारी अध्यक्ष चुने गये. जबकि उपाध्यक्ष शाहजादा नदीम, राजेश यादव, सचिव सचिन प्रसाद, सह सचिव युधिष्ठिर महतो, संगठन सचिव निर्मल महतो,कोषाध्यक्ष सोमनाथ नदीम, सह कोषाध्यक्ष शाहदेव सिंह चुने गये.

Next Article

Exit mobile version