मेंटेनेंस के सभी कर्मी हटाये गये, नयी कमेटी देखेगी काम

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित दयाल सिटी में लिफ्ट में बच्चे के फंसने की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को फ्लैट के निवासियों और बिल्डर सुरेंदर पाल सिंह और उनके बेटे साहेब सिंह के बीच घंटो वार्ता हुई. वार्ता के दौरान महिलाओं ने मेंटेनेंस कर्मचारी बसंत श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाये. हंगामे की सूचना पाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 6:08 AM
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित दयाल सिटी में लिफ्ट में बच्चे के फंसने की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को फ्लैट के निवासियों और बिल्डर सुरेंदर पाल सिंह और उनके बेटे साहेब सिंह के बीच घंटो वार्ता हुई. वार्ता के दौरान महिलाओं ने मेंटेनेंस कर्मचारी बसंत श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाये. हंगामे की सूचना पाकर परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता भी वहां पहुंच गये थे.
बैठक चलने तक पुलिस स्थल पर जमी रही. बैठक के बाद प्रबंधन की ओर से देखरेख करने वाले बसंत श्रीवास्तव, सुशांत, राकेश मिश्रा, रवि व राजेश के निष्कासन की सूचना जारी की गयी. इसकी पुष्टि रेसिडेंसियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गुप्ता व सचिव रोशन झा ने भी की. अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि निष्कासन के अलावा उनकी सभी मांगों को बिल्डर सुरेंदरपाल सिंह ने मानने का आश्वासन दिया है.
सुबह ग्यारह बजे से चली बैठक में दयाल बिल्डर्स की ओर से निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह, साहेब सिंह व निक्कू, स्थानीय लोग और परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता मौजूद थे. बैठक शुरू होने से पूर्व ही थानेदार ने चेतावनी दी थी कि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. वार्ता में बिल्डर ने 15 अगस्त को छठ घाट निर्माण के लिए भूमि पूजन करने और कम्युनिटी हॉल का भी निर्माण जल्द कराने का आश्वासन दिया है.
अब सात सदस्य देखेंगे मेंटेनेंस
दयाल बिल्डर द्वारा पुराने कर्मचारियों को हटाने के बाद सात सदस्यों की स्थानीय सब कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी मेंटेनेंस का काम देखेगी. इधर, बैठक में दयाल बिल्डर्स व स्थानीय निवासियों के बीच यह भी समझौता हुआ कि सोसायटी का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अविलंब शुरू की जायेगी और चुनाव भी कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version