एमजीएम में एक्सरे बंद, मरीज परेशान
जमशेदपुर : एमजीएम में मरीजों की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है. अस्पताल में हर समय किसी न किसी चीज की कमी बनी रहती है. अस्पताल में एक सप्ताह से एक्सरे फिल्म खत्म है. इसके कारण मरीजों को बाहर में तीन गुना दाम देकर एक्सरे कराना पर रहा है. एक्सरे कर्मचारियों के अनुसार […]
जमशेदपुर : एमजीएम में मरीजों की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है. अस्पताल में हर समय किसी न किसी चीज की कमी बनी रहती है. अस्पताल में एक सप्ताह से एक्सरे फिल्म खत्म है. इसके कारण मरीजों को बाहर में तीन गुना दाम देकर एक्सरे कराना पर रहा है. एक्सरे कर्मचारियों के अनुसार फिल्म नहीं रहने की जानकारी कई बार अधीक्षक को दी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीज हो रहे हैं वापस. एक्सरे विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि एक्सरे फिल्म नहीं होने के कारण प्रतिदिन 50 से ज्यादा मरीजों को वापस भेजना पर पर रहा है. एमजीएम में मेन्यूअल एक्सरे के लिए 70 रुपये व डिजिटल के लिए 100 रुपये लिया जाता है. वहीं अस्पताल के बाहर एक्सरे के लिए 200 रुपये लिया जाता है.
26 जून से अस्पताल में लगा डिजिटल एक्सरे भी खराब. कर्मचारियों के अनुसार अस्पताल में लगा डिजिटल एक्सरे 26 जून से खराब है. उसको बनवाने के लिए कई बार अधीक्षक को लिखकर दिया गया, लेकिन ठीक नहीं किया गया. डिजिटल एक्सरे खराब होने के कारण मेन्यूअल तरीके से एक्सरे किया जाता था, जिसका भी फिल्म खत्म हो गया है.
रेडियोग्राफर ने अधीक्षक को लिखा पत्र. एमजीएम के रेडियोग्राफर सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने अधीक्षक को पत्र लिखकर विभाग में मेन्यूअल एक्सरे, यूएसजी जैली व सीटी स्कैन फिल्म खत्म होने की जानकारी दी है. साथ ही एक्सरे फिल्म उपलब्ध कराने की मांग की है.