जमशेदपुर, कपाली व आदित्यपुर में घरों के कचरे से बनेगी बिजली

रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर में कचरे से बिजली बनायी जायेगी. इसके लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जायेगा. इस प्लांट से कूड़े के निष्पादन के साथ बिजली का उत्पादन भी किया जायेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को जमशेदपुर क्लस्टर में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजना की समीक्षा की. इससे संबंधित आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 5:24 AM
रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर में कचरे से बिजली बनायी जायेगी. इसके लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जायेगा. इस प्लांट से कूड़े के निष्पादन के साथ बिजली का उत्पादन भी किया जायेगा. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को जमशेदपुर क्लस्टर में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजना की समीक्षा की. इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर सूडा और परामर्शी ने कार्य योजना का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया.
सचिव ने सूडा व जुडको के अधिकारियों को सभी शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था के लिए टेंडर सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. कहा कि जहां टेंडर नहीं हो पाया है, वहां लीगेसी बेस्ड ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की योजना शुरू करें. जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र सहित आदित्यपुर, मानगो, कपाली और जुगसलाई में संयुक्त रूप से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाने की योजना तैयार करें.
उन्होंने परामर्शी को इसके निर्माण में आनेवाली सभी अड़चनों को दूर कर योजना बनाने का निर्देश दिया. रांची और धनबाद का उदाहरण देते हुए कहा कि डीपीआर में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. टेंडर में चयनित कंपनी को प्लांट बनाने में कोई परेशानी सामने न आये.
छोटे शहरों में कंपोस्ट प्लांट लगायें
सचिव ने शहरों की साफ-सफाई, पूर्व से काम कर रही एजेंसी और उनके उपकरण पर भी चर्चा की. कहा कि राज्य के सभी बड़े शहरों में वेस्ट टू एनर्जी और छोटे शहरों में कंपोस्ट प्लांट लगा कर कचरे का निष्पादन होना चाहिए. बैठक में सूडको, जुडको और डीपीआर बनानेवाली कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version